
वनडे में 500 विकेट लेने वाले इकलौते तेज गेंदबाज हैं वसीम अकरम, जानिए उनके रिकार्ड्स
क्या है खबर?
पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम आज 55 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 3 जून, 1966 को लाहौर में हुआ था।
अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए दुनिया भर में पहचाने जाने वाले अकरम आज भी पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट (टेस्ट और वनडे दोनों में) लेने वाले गेंदबाज हैं।
वह वनडे में 500 से अधिक विकेट लेने वाले विश्व के इकलौते तेज गेंदबाज हैं।
उनकी उपलब्धियों और रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
करियर
शानदार रहा है अंतरराष्ट्रीय करियर
अकरम ने अपने टेस्ट करियर में 104 मैच खेले, जिसमें 23.62 की औसत से 414 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 25 बार फाइव विकेट हॉल भी लिए हैं।
वहीं 356 वनडे में उन्होंने 23.52 की औसत से 502 विकेट अपने नाम किए। वनडे में उनका इकॉनमी रेट 3.89 का रहा है।
दूसरी तरफ बल्लेबाजी में उन्होंने तीन शतक की बदौलत 2,898 टेस्ट रन बनाए। वहीं वनडे में अकरम ने 3,717 रन अपने नाम किए।
हैट्रिक
चार अंतरराष्ट्रीय हैट्रिक लगा चुके हैं अकरम
वसीम अकरम के नाम चार अंतरराष्ट्रीय हैट्रिक (वनडे और टेस्ट में दो-दो) दर्ज हैं।
उन्होंने अपनी पहली हैट्रिक 1989 चैंपियंस ट्रॉफी में वेस्टइंडीज के खिलाफ ली थी।
छह महीने बाद, उन्होंने एशिया कप के फाइनल में एक और हैट्रिक हासिल की।
अकरम ने एशियाई टेस्ट चैम्पियनशिप (1999) के लगातार दो मैचों में अपनी अंतिम दो हैट्रिक हासिल की थी।
लसिथ मलिंगा के नाम अब सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय हैट्रिक (5) हैं।
रिकॉर्ड
टेस्ट में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड
अपनी घातक गेंदबाजी के अलावा वह निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते थे। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन शतक और 13 अर्धशतक भी लगाए हैं।
दिलचस्प बात यह है कि अकरम के नाम टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक भी है।
जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने नाबाद 257 रनों की यादगार पारी खेली थी। यह आज भी नंबर आठ पर बल्लेबाजी करते हुए बनाया गया सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड है।
आंकड़े
कप्तानी में और बेहतर हुए अकरम
सात साल से अधिक समय तक पाकिस्तान की कप्तानी करते हुए अकरम अच्छे कप्तान साबित हुए।
उनकी अगुवाई में, पाकिस्तान ने 134 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से 78 में जीत हासिल की और 49 में टीम को हार मिली।
टीम की कमान संभालने के बाद उनकी गेंदबाजी में भी सुधार हुआ।
अकरम ने अपनी कप्तानी में जीते हुए मैचों में 19 के अविश्वसनीय औसत से 169 विकेट लिए थे।
उपलब्धि
वनडे और टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पाकिस्तानी हैं अकरम
लगभग 20 सालों के करियर में, वसीम अकरम ने 460 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 23.57 की औसत से कुल 916 विकेट लिए।
संन्यास के 18 साल बाद भी वह टेस्ट (414) और वनडे क्रिकेट (502) दोनों में पाकिस्तान के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
विशेष रूप से, वह मुथैया मुरलीधरन के अलावा एकमात्र गेंदबाज हैं, जिन्होंने वनडे में 500 से अधिक विकेट लिए हैं।