1999 का भारत दौरा मेरे लिए हमेशा स्पेशल रहेगा- वसीम अकरम
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट शुरु से ही बड़ा रोमांचकारी रहा है और जब भी ये दोनों टीमें आपस में भिड़ती हैं तो दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की निगाहें इनके ऊपर होती हैं। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम का इंटरनेशनल करियर काफी शानदार रहा है और उन्होंने भारत के खिलाफ भी काफी मैच खेले हैं। शेन वाटसन के साथ बातचीत के दौरान अकरम ने 1999 के भारत दौरे को अपने करियर का बेस्ट बताया है।
पहली बार चेन्नई में दर्शकों ने खड़े होकर किया अभिनंदन- अकरम
अकरम ने बताया कि दौरे पर वह टीम के कप्तान थे और पाकिस्तान 10 साल के अंतराल के बाद भारत के खिलाफ टेस्ट खेल रही थी। उन्होंने आगे कहा, "चेन्नई में पहले टेस्ट में मैंने टीम से कहा कि यदि स्टेडियम में शांति है तो हम अपना काम अच्छे से कर रहे हैं। पहली बार भारत-पाकिस्तान मैच में हमें चेन्नई में दर्शकों ने खड़े होकर अभिनंदन दिया। यह टूर मेरे लिए हमेशा स्पेशल रहेगा।"
1-1 से बराबर रही थी टेस्ट सीरीज़
दौरे पर पाकिस्तान और भारत ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली थी जो 1-1 से बराबर रही थी। पाकिस्तान ने चेन्नई में खेला गया पहला टेस्ट 12 रन से तो वहीं भारत ने दिल्ली में खेला गया दूसरा टेस्ट 212 रनों से जीता था। दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच में अनिल कुंबले टेस्ट की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने थे।
सीरीज़ की अहम बातें
भारत के सदागोपन रमेश ने पहले टेस्ट में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। शाहिद अफरीदी ने भारत के अपने पहले दौरे पर एक शतक सहित 225 रन बनाए और सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। भारत के अनिल कुंबले ने दो मैचों में सबसे ज़्यादा 21 विकेट लिए तो वहीं सकलैन मुश्ताक ने 20 विकेट अपने नाम किए। अकरम को दो मैचों में नौ विकेट मिले थे।
अकरम ने लिए हैं पाकिस्तान के लिए टेस्ट और वनडे दोनों में सबसे ज़्यादा विकेट
अकरम ने भारत के खिलाफ 12 टेस्ट में 45 और 48 वनडे में 60 विकेट लिए हैं। इमरान खान (129) के बाद वह भारत के खिलाफ 100 से ज़्यादा विकेट लेने वाले दूसरे पाकिस्तानी हैं। 104 टेस्ट में 414 और 356 वनडे में 502 विकेट लेने वाले अकरम दोनों फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले पाकिस्तानी हैं। वह वनडे में दुनिया के दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।