इंग्लैंड के उपयोगी ऑलराउंडर हैं बेन स्टोक्स, जानिए उनके शानदार रिकार्ड्स
क्या है खबर?
इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स आज 30 साल के हो गए हैं। विश्व कप हो या फिर एशेज सीरीज खेल के हर प्रारूप में स्टोक्स अपनी उपयोगिता सिद्ध करते रहे हैं।
उन्होंने अपने ऑलराउंड खेल से टीम को विश्व कप जितवाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
वह इंग्लैंड की ओर से बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
एक नजर डालते हैं स्टोक्स के रिकार्ड्स और उपलब्धियों पर।
करियर
ऐसा रहा है स्टोक्स का अंतरराष्ट्रीय करियर
लगभग एक दशक के अंतरराष्ट्रीय करियर में स्टोक्स ने 71 टेस्ट में 37.04 की औसत से 4,631 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 10 शतक और 24 अर्धशतक भी लगाए हैं।
इसके अलावा स्टोक्स के नाम 2,817 वनडे और 442 टी-20 रन हैं।
दूसरी तरफ गेंदबाजी में स्टोक्स ने 8/161 के सर्वश्रेष्ठ मैच हॉल के साथ 163 टेस्ट विकेट लिए हैं।
वहीं लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में उन्होंने कुल 93 विकेट लिए हैं।
प्रदर्शन
विश्व कप में कर चुके हैं उम्दा प्रदर्शन
इंग्लैंड ने 2019 में अपना पहला वनडे विश्व कप जीता था। स्टोक्स ने 465 रन बनाकर टीम को जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
फाइनल में उन्होंने नाबाद 84 रनों की शानदार पारी खेली और इंग्लैंड ने जीत हासिल की।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लीग मैच में स्टोक्स ने अर्धशतक बनाया, दो विकेट लिए और दो कैच लपके। वह विश्व कप के इतिहास में यह मुकाम हासिल करने वाले पांचवें खिलाड़ी बने थे।
एशेज
स्टोक्स ने हेडिंग्ले में खेली थी अविश्वसनीय पारी
विश्व कप जीतने के ठीक एक महीने बाद, इंग्लैंड ने टेस्ट इतिहास में बड़े स्कोर (हेडिंग्ले में 362/9) का सफलता पूर्वक पीछा किया था।
359 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने एक समय 286 के स्कोर तक अपने नौ विकेट गंवां दिए थे। स्टोक्स ने तब जैक लीच के साथ मिलकर दसवें विकेट के लिए 76 रनों की अविजित साझेदारी करके टीम को जीत दिलवाई।
उस मुकाबले में स्टोक्स ने नाबाद 135 रनों की पारी खेली थी।
उपलब्धि
छठे नंबर पर सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड स्टोक्स के नाम है
2016 में, स्टोक्स ने केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 258 रनों की पारी खेली। 198 गेंदों की इस जबरदस्त पारी में उन्होंने 30 चौके और 11 छक्के भी लगाए।
छठे नंबर पर किसी बल्लेबाज का यह अब तक का सर्वोच्च टेस्ट स्कोर है।
स्टोक्स के बाद डग वाल्टर्स (250), डॉन ब्रैडमैन (234), एमएस धोनी (224), और एबी डिविलियर्स (217*) इस सूची में शामिल अन्य बल्लेबाज हैं।
क्या आप जानते हैं?
एक टेस्ट पारी में दूसरे सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं स्टोक्स
केपटाउन में स्टोक्स ने कुल 11 छक्के लगाए। उन्होंने नाथन एस्टल, मैथ्यू हेडन और ब्रेंडन मैकुलम (दो बार) के साथ एक टेस्ट पारी में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक छक्के लगाए हैं। वसीम अकरम एक पारी में सर्वाधिक 12 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
रिकार्ड्स
स्टोक्स के अन्य रिकार्ड्स
2020 में, स्टोक्स इयान बॉथम के बाद इंग्लैंड के लिए टेस्ट में 4,000 रन और 100 विकेट का डबल हासिल करने वाले केवल दूसरे क्रिकेटर बने।
जैक्स कैलिस, गारफील्ड सोबर्स, इयान बॉथम और रवि शास्त्री के बाद वह टेस्ट में 10 शतक और 150 विकेट लेने वाले केवल पांचवें खिलाड़ी बने हैं।
बतौर सलामी बल्लेबाज स्टोक्स ने 36 गेंदों में अर्धशतक लगाया। वह टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले इंग्लिश सलामी बल्लेबाज हैं।