
बाबर आजम के नाम दर्ज हैं ये शानदार रिकार्ड्स और उपलब्धियां
क्या है खबर?
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 15 अक्टूबर को (शुक्रवार) 27 साल के हो गए हैं। वह वर्तमान में पाकिस्तान के सबसे सफल बल्लेबाज हैं।
लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में बाबर निरंतर रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके आंकड़े उनकी प्रतिभा की कहानी बयां करते हैं।
अब तक के अपने सीमित अंतरराष्ट्रीय करियर में बाबर ने बल्लेबाजी में कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं।
उनके रिकार्ड्स और उपलब्धियों पर एक नजर डालते हैं।
करियर
शानदार रहा है बाबर का वनडे और टी-20 करियर
बाबर ने वनडे करियर की 81 पारियों में लगभग 57 की औसत से 3,985 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 125* के सर्वोच्च स्कोर के साथ 14 शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं।
दूसरी तरफ 61 टी-20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में बाबर ने 46.89 की उम्दा औसत से 2,204 रन अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 20 अर्धशतक भी लगाए हैं। टी-20 क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 122 रन रहा है।
जानकारी
ऐसा है बाबर का टेस्ट करियर
वहीं 35 टेस्ट में बाबर ने 42.94 की औसत से 2,362 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच शतक और 18 अर्धशतक भी लगा लिए हैं। टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 143 रहा है।
रिकार्ड्स
वनडे में बाबर के रिकार्ड्स
बाबर वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए 15वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
विशेष रूप से, वह 50 से अधिक औसत (न्यूनतम 2,000 से अधिक रन) के साथ एकमात्र पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं।
इसके अलावा वह पाकिस्तान की ओर से तीसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं।
बाबर ने 68 पारियों में 3000 रनों का आंकड़ा पार किया था। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी बने थे।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बाबर की उपलब्धियां
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बाबर ने सबसे तेज 2,000 रन (52 पारियों) बनाए हैं। उन्होंने पिछले महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ विराट कोहली (56 पारी) का रिकॉर्ड तोड़कर यह उपलब्धि हासिल की थी।
इसके अलावा वह 1,000 रन पूरे करने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बाबर, पाकिस्तान के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह 2,000 से अधिक रन के साथ केवल तीसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं।
कीर्तिमान
सबसे तेज 7,000 टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने बाबर
इसी महीने नेशनल टी-20 कप में सेंट्रल पंजाब के लिए खेलते हुए बाबर ने 59 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को साउथर्न पंजाब के खिलाफ सात विकेट से जीत दिलाई। इस दौरान बाबर ने 187वीं पारी में अपने 7,000 टी-20 रन पूरे किए।
बाबर ने क्रिस गेल (192 पारी) के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सबसे तेज 7,000 रन अपने नाम किए हैं। विराट कोहली (212 पारी) लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं।
उपलब्धि
2020 में तीनो फॉर्मेट में 50 से अधिक की औसत रखने वाले इकलौते क्रिकेटर थे बाबर
बाबर को PCB ने साल 2020 का 'मोस्ट वैल्यूएबल क्रिकेटर' चुना था।
बाबर ने 2020 में खेले तीन वनडे मैचों में 110 की शानदार औसत से 221 रन बनाए थे।
इसके अलावा उन्होंने चार टेस्ट मैचों में 67.6 की औसत के साथ 338 और आठ टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 55.2 की औसत के साथ 276 रन बनाए थे।
2020 में तीनो फॉर्मेट में 50 से अधिक की औसत रखने वाले बाबर इकलौते बल्लेबाज रहे थे।