हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20, जानें मैदान के आंकड़े
न्यूजीलैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ का तीसरा मैच बुधवार, 29 जनवरी को हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला जाएगा। इस ग्राउंड पर न्यूजीलैंड और भारत के बीच सिर्फ एक टी-20 ही खेला गया है, जिसे न्यूजीलैंड ने जीता था। सेडन पार्क में न्यूजीलैंड ने अब तक नौ टी-20 खेले हैं, जिसमें सात मैचों में उसे जीत और दो मैचों में हार मिली है। आइये जानें हैमिल्टन के सेडन पार्क ग्राउंड के आंकड़े।
सेडन पार्क में पहले खेलने वाली टीम ने जीते हैं ज्यादा मैच
सेडन पार्क में कुल नौ टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इस मैदान पर पहले बल्लेबाज़ी करने वाले टीमों ने कुल पांच मैच जीते हैं। जबकि पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीमों ने यहां चार मैच जीते हैं।
सेडन पार्क में उच्चतम और न्यूनतम टीम टोटल
सेडन पार्क में सर्वाधिक टीम टोटल (212/4) न्यूजीलैंड ने बनाया है। न्यूजीलैंड ने यह स्कोर पिछले साल भारत के खिलाफ ही बनाया था। जवाब में भारत 208/6 रन बना सका था, जो इस ग्राउंड पर दूसरा सर्वाधिक टीम टोटल है। इस मैदान पर चार बार 200 से ज्यादा रन बने हैं। इस मैदान पर न्यूनतम टीम टोटल 78 रन है। 2010 में बांग्लादेश टीम यहां इतने कम रनों पर ऑलआउट हुई थी।
सेडन पार्क में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़
सेडन पार्क में सबसे ज्यादा रन न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने बनाए हैं। गप्टिल के नाम यहां पांच पारियों में 71.75 की औसत से 287 रन हैं। वहीं, केन विलियमसन ने यहां पांच मैचों में 154 और कॉलिन मुनरो ने चार मैचों में यहां 136 रन बनाए हैं। भारत के लिए इस ग्राउंड पर सबसे ज्यादा रन (43) विजय शंकर ने बनाए हैं। रोहित शर्मा के नाम यहां एक पारी में 38 रन हैं।
सेडन पार्क में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़
सेडन पार्क में सबसे ज्यादा विकेट न्यूजीलैंड के नाथन मैकुलम ने लिए हैं। नाथन मैकुलम के नाम यहां पांच मैचों में आठ विकेट हैं। साउथी ने सात मैचों में यहां पांच और मिचेल सैंट्नर ने यहां तीन मैचों में तीन विकेट लिए हैं। कुलदीप यादव ने इस ग्राउंड पर पिछले साल चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिए थे। सेडन पार्क में किसी भारतीय गेंदबाज़ का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
सेडन पार्क के अन्य आंकड़े
सेडन पार्क में सबसे बड़ी साझेदारी मार्टिन गप्टिल और केन विलियमसन के नाम है। इन दोनों ने यहां 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ 171* रनों की साझेदारी की थी। भारत के लिए इस मैदान पर सबसे बड़ी साझेदारी रोहित शर्मा और विजय शंकर ने की थी। पिछले साल इन दोनों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 75 रनों की साझेदारी की थी। इस मैदान पर सबसे ज्यादा (7) मैच खेलने का रिकॉर्ड टिम साउथी और रॉस टेलर के नाम है।