बर्खास्त किए गए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के CEO हामिद शिनवारी
अफगानिस्तान में पिछले महीने से ही चल रही उथल-पुथल रुकने का नाम नहीं ले रही है। आम नागरिकों के अलावा वहां की क्रिकेट भी काफी ज्यादा प्रभावित हुई है। अब ताजा मामला अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) से सामने आ रहा है। ACB के CEO हामिद शिनवारी को हटा दिया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि बीते सोमवार को कुछ लोग आए और उन्होंने शिनवारी को CEO के पद से हटा दिया।
शिनवारी ने खुद की है हटाए जाने की पुष्टि
क्रिकबज के मुताबिक शिनवारी ने खुद ही इस खबर की पुष्टि की है। ऐसा कहा जा रहा है कि शिनवारी को उनके पद से हटाने वाले लोग हक्कानी नेटवर्क से जुड़े हैं। नसीबुल्लाह खान को उनकी जगह नया CEO बनाया गया है। पिछले महीने तालिबान का कब्जा होने के बाद से शिनवारी लगातार CEO पद पर थे, लेकिन अब बेहद कम समय में ही उन्हें हटा दिया गया है।
अफगानिस्तान टीम के अंदर भी चल रही है उथल-पुथल
तालिबान के कब्जे के बाद बोर्ड के चेयरमैन बनाए अजीजुल्लाह फजली ने टी-20 विश्व कप की टीम में कई पुराने खिलाड़ियों की वापसी कराई है। इस बात से राशिद खान बेहद खफा हुए थे और उन्होंने टीम घोषित के कुछ ही देर बाद कप्तानी छोड़ दी थी। राशिद ने ट्विटर पर साफ तौर पर लिखा था कि उन्हें टीम चुने जाते समय मीटिंग में भी नहीं बुलाया गया था।
तालिबान के आने से संकट में है अफगानिस्तान क्रिकेट
तालिबान ने अफगानिस्तान में महिलाओं के खेलने पर रोक लगा दी है और खास तौर से महिला क्रिकेटर्स का अस्तित्व खतरे में नजर आ रहा है। इस बात को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मुकाबले को रद्द करने की धमकी भी दी थी। ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम का कहना है कि यदि महिला क्रिकेट पर रोक लगती है तो वे अफगानिस्तान की पुरुष टीम के साथ भी मुकाबले नहीं खेलेंगे।
अफगानिस्तान ने लगभग तीन महीने से नहीं खेला है अंतरराष्ट्रीय सीरीज
सितंबर में अफगानिस्तान और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी थी। पहले कहा जा रहा था कि इस सीरीज को श्रीलंका में खेला जाएगा, लेकिन फिर इसे पाकिस्तान में खेले जाने की बात कही गई थी। हालांकि, पिछले महीने ही इस सीरीज को अगले साल तक स्थगित कर दिया गया था। लगभग तीन महीने से अफगानिस्तान ने कोई अंतरराष्ट्रीय सीरीज नहीं खेली है।