Page Loader
WIPL: इन IPL फ्रेंचाइजियों ने नहीं जताई महिला टीम खरीदने की इच्छा
बुधवार को होगी टीमों की नीलामी (फोटो: IPL)

WIPL: इन IPL फ्रेंचाइजियों ने नहीं जताई महिला टीम खरीदने की इच्छा

Jan 23, 2023
04:59 pm

क्या है खबर?

महिला इंडियन प्रीमियर लीग (WIPL) की टीमों की बिक्री के लिए आज टेक्निकल बिडिंग की गई जिसमें छह IPL फ्रेंचाइजियों ने टीम खरीदने की इच्छा जताई है। चेन्नई सुपरकिंग्स, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजॉयंट्स टीम खरीदने की होड़ में शामिल नहीं हैं। पंजाब किग्स के बारे में भी फिलहाल कुछ साफ नहीं हो पाया है। इसके अलावा कई बड़े बिजनेस ग्रुप्स ने भी टीम खरीदने के लिए बिडिंग में हिस्सा लिया है।

नीलामी

बुधवार को होगी टीमों की नीलामी

टीम खरीदने के लिए कुल 30 लोगों ने कागजात लिए थे जिन्हें जमा करने की अंतिम तारीख 23 जनवरी थी। जिन लोगों के कागजात सही होंगे उन्हें बुधवार को होने वाली नीलामी में हिस्सा लेने दिया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि टीमों की बिक्री 500-600 करोड़ रूपये तक हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI को महिला टीमों की बिक्री से लगभग 4,000 करोड़ रूपये का फायदा होने वाला है।