Page Loader
PSL 2021: फाइनल से पहले पेशावर को लगा झटका, उम्मेद आसिफ और हैदर अली हुए सस्पेंड
PSL में शॉट खेलते हुए हैदर अली

PSL 2021: फाइनल से पहले पेशावर को लगा झटका, उम्मेद आसिफ और हैदर अली हुए सस्पेंड

Jun 24, 2021
08:01 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2021 का फाइनल मुकाबला पेशावर जाल्मी और मुल्तान सुल्तांस के बीच आज (गुरुवार) होना है, इससे पहले ही पेशावर की टीम से बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, पेशावर के हैदर अली और उम्मेद आसिफ को बायो बबल प्रोटोकॉल के उल्लंघन का दोषी पाया गया है और उन्हें खिताबी मुकाबले से बाहर कर दिया है। इसके अलावा हैदर अली को इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे से भी निलंबित कर दिया गया है।

बयान

बुधवार को खिलाड़ियों ने किया बायो बबल प्रोटोकॉल का उल्लंघन

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की एक विज्ञप्ति के मुताबिक यह घटना बीते बुधवार को हुई और इन खिलाड़ियों को फाइनल से बाहर करने का निर्णय टूर्नामेंट के कोविड-19 प्रबंधन पैनल द्वारा किया गया है, जिसमें बैरिस्टर सलमान नसीर (PCB के मुख्य परिचालन अधिकारी) और बाबर हामिद (PSL के हेड) शामिल थे। विज्ञप्ति में कहा गया है, "दोनों खिलाड़ी घटना के बाद किसी भी टीम के अन्य सदस्यों के साथ सम्पर्क में नहीं आए हैं और उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है।"

जानकारी

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे से बाहर हुए हैदर अली

हैदर अली को इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के आगामी दौरों के लिए पाकिस्तान की टीम से भी हटा दिया गया है। उनके स्थान पर सोहैब मकसूद को टीम में शामिल कर लिया गया है।

PSL 2021

ऐसा रहा इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन

उम्मेद आसिफ ने इस सीजन में पेशावर के लिए नौ मुकाबलों में भाग लिया और आठ विकेट हासिल किए। हाल ही में हुए दूसरे एलिमिनेटर मुकाबले में आसिफ ने 44 रन देकर दो विकेट लिए थे। दूसरी तरफ हैदर अली ने नौ ही मैचों में 166 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। हैदर ने अपने आखिरी मैच में कराची किंग्स के खिलाफ 16 रन बनाए थे।

जानकारी

पेशावर ने चौथी बार PSL के फाइनल में बनाई जगह

बीते मंगलवार को PSL 2021 के दूसरे एलिमिनेटर मुकाबले में पेशावर जाल्मी ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को आठ विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरी तरफ मुल्तान सुल्तांस ने अपने क्वालीफायर मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। बता दें पेशावर ने चौथी बार PSL के फाइनल में जगह बनाई है जबकि मुल्तान ने पहली बार खिताबी मुकाबले का टिकट हासिल किया है।

आंकड़े

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी निगाहें

मुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 11 मैचों में 47 की औसत से 470 रन बनाए हैं। ऐसे में फाइनल मुकाबले में उनके प्रदर्शन पर सबकी निगाहें रहने वाली हैं। मुल्तान के शाहनवाज धनि इस सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 10 मैचों में 15.10 की औसत से 20 विकेट लिए हैं। वहीं पेशावर के अनुभवी गेंदबाज वहाब रियाज ने 20.56 की औसत से 18 विकेट ले लिए हैं।