PSL 2021: पेशावर जाल्मी और मुल्तान सुल्तांस के बीच होगा फाइनल, जानें दोनों टीमों का सफर
बीते मंगलवार को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2021 के दूसरे एलिमिनेटर मुकाबले में पेशावर जाल्मी ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को आठ विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। PSL 2021 के फाइनल में पेशावर का सामना मुल्तान सुल्तांस से गुरुवार (24 जून) को होना है। बता दें मुल्तान ने अपने क्वालीफायर मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। आइए दोनों टीमों के इस सीजन के सफर पर एक नजर डालते हैं।
मुल्तान का ऐसा रहा फाइनल तक का सफर
मुल्तान सुल्तांस ने लीग स्टेज के 10 में से पांच मैच जीते और पांच में ही टीम को हार झेलनी पड़ी थी। लीग मुकाबलों के बाद मुल्तान ने अंक तालिका में दूसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने क्वालीफायर मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड को 31 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में मुल्तान ने पहली बार PSL के फाइनल में प्रवेश किया है।
ऐसा रहा पेशावर के फाइनल तक का सफर
पेशावर ने लीग स्टेज के 10 में से पांच मैच जीते और पांच मैच में ही टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी थी। लीग स्टेज के बाद पेशावर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही थी। पेशावर ने पहले एलिमिनेटर में कराची किंग्स को और दूसरे एलिमिनेटर में इस्लामाबाद यूनाइटेड को हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। बता दें पेशावर ने चौथी बार PSL के फाइनल में जगह बनाई है।
इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
बाबर आजम ने इस सीजन में 11 मैचों में 69.25 की औसत से 554 रन बना लिए हैं और वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं मोहम्मद रिजवान ने 11 मैचों में 47 की औसत से 470 रन बनाए हैं। ऐसे में फाइनल मुकाबले में उनके प्रदर्शन पर सबकी निगाहें रहने वाली हैं। सोहेब मकसूद इस सीजन में तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 40.33 की औसत से 363 रन बना लिए हैं।
शरजील खान ने लगाए हैं सर्वाधिक छक्के
कराची किंग्स के शरजील खान ने 11 मैचों में 23 छक्के लगाए हैं और वह इस सीजन में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
इन गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
मुल्तान के शाहनवाज धनि इस सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 10 मैचों में 15.10 की औसत से 20 विकेट लिए हैं। वहीं पेशावर के अनुभवी गेंदबाज वहाब रियाज ने 20.56 की औसत से 18 विकेट ले लिए हैं। तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 10 मैचों में 18.25 की औसत से 16 विकेट चटका लिए हैं। हालांकि, शाहीन की टीम लाहौर कलंदर्स फाइनल में नहीं पहुंच सकी है।