LOADING...
गुवाहटी टेस्ट: साइमन हार्मर ने भारत की दूसरी पारी में लिए 6 विकेट, ये बनाए रिकॉर्ड्स 
साइमन हार्मर ने की उम्दा गेंदबाजी (तस्वीर: एक्स/@ICC)

गुवाहटी टेस्ट: साइमन हार्मर ने भारत की दूसरी पारी में लिए 6 विकेट, ये बनाए रिकॉर्ड्स 

Nov 26, 2025
02:50 pm

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्पिनर साइमन हार्मर ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ गुवाहटी टेस्ट की चौथी पारी में 6 विकेट लिए। यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा ही 5 विकेट हॉल है। भारत की दूसरी पारी के दौरान इस ऑफ स्पिनर ने कमाल की गेंदबाजी की और दक्षिण अफ्रीका ने 408 रन से मैच को अपने नाम किया। आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

गेंदबाजी 

शानदार रही हार्मर की गेंदबाजी 

भारत की दूसरी पारी के दौरान हार्मर की बेहतरीन गेंद पर केएल राहुल (6) बोल्ड हुए। उन्होंने मैच के 5वें दिन के पहले सत्र में कुलदीप यादव को बोल्ड किया। 36 वर्षीय इस स्पिनर ने ध्रुव जुरेल (0) और ऋषभ पंत (13) को भी अपनी फिरकी के जाल में फंसाया। उन्होंने वाशिंगटन सुंदर (16) और नितीश रेड्डी (0) को भी आउट किया। उन्होंने 23 ओवर में 37 रन देते हुए कुल 6 विकेट लिए।

सीरीज 

हार्मर ने हासिल की ये उपलब्धि

हार्मर इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 2 मैचों में 17 विकेट लिए। क्रिकबज के मुताबिक, अब वह भारत में किसी टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक विकेट वाले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बने। उन्होंने 2008 में डेल स्टेन के 15 विकेट को पीछे छोड़ा। कोलकाता टेस्ट में हार्मर ने कुल 8 विकेट लेते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं, गुवाहटी टेस्ट में पहली पारी में उन्होंने 64 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए थे।

भारत 

भारत में सर्वाधिक टेस्ट विकेट वाले दक्षिण अफ्रीकी बने हार्मर

भारत में 4 टेस्ट मैचों में हार्मर ने 15.03 की औसत और 36.1 की स्ट्राइक रेट के साथ से 27 विकेट लिए हैं। क्रिकइंफो के अनुसार, वह अब भारत में दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। उन्होंने इस मामले में स्टेन को पीछे छोड़ दिया। बता दें कि स्टेन ने भारत में 6 मैचों में 21.38 की औसत से 26 विकेट लिए थे।

करियर 

ऐसा है हार्मर का टेस्ट करियर 

हार्मर ने साल 2015 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। एक दशक लम्बे टेस्ट करियर में उन्होंने अब तक सिर्फ 14 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसकी 24 पारियों में 22 की औसत के साथ 69 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इस मैच से पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/50 का रहा है। बता दें कि वह अपने प्रथम श्रेणी करियर में 1,000+ विकेट ले चुके हैं।