
IPL 2025: GT ने MI को दी शिकस्त, देखें मैच के शानदार मोमेंट्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 9वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस (MI) को 36 रन से हरा दिया। यह इस संस्करण में उनकी पहली जीत है।
इससे पहले उसे पंजाब किंग्स (CSK) के खिलाफ एक बेहद ही शानदार मुकाबले में 11 रन से हार मिली थी।
अहमदाबाद में खेले गए मैच में कई शानदार मोमेंट्स देखने को मिले, आइए उनपर एक नजर डाल लेते हैं।
छक्का
शाहरूख ने पहले मारा छक्का फिर हार्दिक ने भेजा पवेलियन
GT की पारी का 16वां ओवर हार्दिक पांड्या करने आए थे। ओवर की पहली गेंद उन्होंने शॉर्ट पिच डाली, जिसपर शाहरूख खान ने स्क्वेयर लेग की दिशा में एक शानदार छक्का जड़ दिया।
इसके बाद ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई।
हार्दिक ने शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी। शाहरूख इस गेंद को भी सीमा रेखा के बाहर भेजना चाहते थे, लेकिन वह तिलक वर्मा को कैच दे बैठे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पूरा वीडियो
Hardik Pandya has the last laugh! 💪
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2025
The #MI captain wins another mini-battle, this time against Shahrukh Khan 👏
Updates ▶ https://t.co/lDF4SwnuVR #TATAIPL | #GTvMI | @mipaltan | @hardikpandya7 pic.twitter.com/QcxVR32Kxx
रन आउट
हार्दिक का शानदार रनआउट
GT की पारी के 19वें ओवर में हार्दिक ने एक कमाल का रन आउट किया। शरफेन रदरफोर्ड ने मिड ऑफ की दिशा में एक बड़ा शॉर्ट मारना चाहा।
राहुल तेवतिया दूसरे छोड़ पर खड़े थे। वह रन लेने के लिए दौड़ गए। मिड ऑफ पर हार्दिक ही खड़े थे। उन्होंने गेंद को उठाकर तेजी से थ्रो किया।
गेंद सीधे विकेट पर लगी और MI के खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की। तेवतिया आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें हार्दिक के रन आउट का वीडियो
Pinpoint accuracy 🎯
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2025
Chaos in the middle and Hardik Pandya capitalizes with a direct hit to run Rahut Tewatia out!
Updates ▶ https://t.co/lDF4SwnuVR #TATAIPL | #GTvMI | @mipaltan | @hardikpandya7 pic.twitter.com/PM4YQy46y4
क्लीन बोल्ड
रोहित शर्मा को मोहम्मद सिराज ने किया बोल्ड
MI की पारी के पहले ओवर में मोहम्मद सिराज को रोहित शर्मा ने लगातार 2 गेंदों पर 2 चौके जड़े। इसके बाद ओवर की चौथी गेंद सिराज ने स्क्रैंबल सीम से डाली।
गेंद ऑफ स्टंप पर गिरने के बाद तेजी से अंदर आई रोहित उसे एकदम समझ नहीं सके और उनकी स्टंप बिखेर गई।
रोहित 4 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए। उनके बल्ले से 2 चौके निकले। उनका खराब फॉर्म इस मैच में भी जारी रहा।
ट्विटर पोस्ट
ऐसे किया सिराज ने रोहित को बोल्ड
4, 4, 𝐖 💥#MohammedSiraj dismissed #RohitSharma for the first time in #T20s & what a way to do it!
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 29, 2025
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/VU1zRx9cWp #IPLonJioStar 👉 #GTvMI | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, & JioHotstar! pic.twitter.com/x2mnv2YWUI
ट्विटर पोस्ट
जोश बटलर ने खेली ये अजीब गेंद
Waited, waited... & muscled! 💪#JosButtler had enough time to put that one away to the boundary! 😁
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 29, 2025
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/VU1zRx9cWp #IPLonJioStar 👉 #GTvMI | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, & JioHotstar pic.twitter.com/FEghx6ALa4