Page Loader
 IPL 2025: GT ने MI को दी शिकस्त, देखें मैच के शानदार मोमेंट्स 
हार्दिक पांड्या ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया (तस्वीर: एक्स/@IPL)

 IPL 2025: GT ने MI को दी शिकस्त, देखें मैच के शानदार मोमेंट्स 

Mar 29, 2025
11:39 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 9वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस (MI) को 36 रन से हरा दिया। यह इस संस्करण में उनकी पहली जीत है। इससे पहले उसे पंजाब किंग्स (CSK) के खिलाफ एक बेहद ही शानदार मुकाबले में 11 रन से हार मिली थी। अहमदाबाद में खेले गए मैच में कई शानदार मोमेंट्स देखने को मिले, आइए उनपर एक नजर डाल लेते हैं।

छक्का

शाहरूख ने पहले मारा छक्का फिर हार्दिक ने भेजा पवेलियन 

GT की पारी का 16वां ओवर हार्दिक पांड्या करने आए थे। ओवर की पहली गेंद उन्होंने शॉर्ट पिच डाली, जिसपर शाहरूख खान ने स्क्वेयर लेग की दिशा में एक शानदार छक्का जड़ दिया। इसके बाद ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। हार्दिक ने शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी। शाहरूख इस गेंद को भी सीमा रेखा के बाहर भेजना चाहते थे, लेकिन वह तिलक वर्मा को कैच दे बैठे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पूरा वीडियो 

रन आउट 

हार्दिक का शानदार रनआउट 

GT की पारी के 19वें ओवर में हार्दिक ने एक कमाल का रन आउट किया। शरफेन रदरफोर्ड ने मिड ऑफ की दिशा में एक बड़ा शॉर्ट मारना चाहा। राहुल तेवतिया दूसरे छोड़ पर खड़े थे। वह रन लेने के लिए दौड़ गए। मिड ऑफ पर हार्दिक ही खड़े थे। उन्होंने गेंद को उठाकर तेजी से थ्रो किया। गेंद सीधे विकेट पर लगी और MI के खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की। तेवतिया आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें हार्दिक के रन आउट का वीडियो 

क्लीन बोल्ड

रोहित शर्मा को मोहम्मद सिराज ने किया बोल्ड 

MI की पारी के पहले ओवर में मोहम्मद सिराज को रोहित शर्मा ने लगातार 2 गेंदों पर 2 चौके जड़े। इसके बाद ओवर की चौथी गेंद सिराज ने स्क्रैंबल सीम से डाली। गेंद ऑफ स्टंप पर गिरने के बाद तेजी से अंदर आई रोहित उसे एकदम समझ नहीं सके और उनकी स्टंप बिखेर गई। रोहित 4 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए। उनके बल्ले से 2 चौके निकले। उनका खराब फॉर्म इस मैच में भी जारी रहा।

ट्विटर पोस्ट

ऐसे किया सिराज ने रोहित को बोल्ड 

ट्विटर पोस्ट

जोश बटलर ने खेली ये अजीब गेंद