Page Loader
IPL 2023: GT ने CSK के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
गुजरात ने चुनी पहले मैच में गेंदबाजी

IPL 2023: GT ने CSK के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन

Mar 31, 2023
07:35 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की शुरुआत हो चुकी है। गुजरात टाइटंस (GT) ने अपने खिताब को बचाने का अभियान अपने घरेलू मैदान पर चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ शुरू किया है। इस मुकाबले में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। 16वां सीजन शुरू होने से पहले रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया जिसमें अरिजीत सिंह, तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना ने परफॉर्म किया।

प्लेइंग इलेवन

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

CSK की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, मोईन अली, शिवम दूबे, अम्बाती रायडू, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, राजवर्धन हैंगरगेकर और मिचेल सैंटनर। GT की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोसुआ लिटिल, यश दयाल और अल्जारी जोसेफ।

जानकारी

दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर्स

GT इम्पैक्ट प्लेयर्स: साई सुदर्शन, जयंत यादव, मोहित शर्मा, अभिनव मनोहर और केएस भरत। CSK इम्पैक्ट प्लेयर्स: तुषार देशपांडे, शुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, अजिंक्य रहाणे और निशांत सिंधु।

आंकड़े

मैच से जुड़े अहम आंकड़े

GT ने IPL 2022 में अपना डेब्यू किया था। उस सीजन में दोनों टीमें आपस में 2 बार आमने-सामने थी और दोनों बार GT ने जीत दर्ज की थी। अम्बाती रायडू ने अपने IPL करियर में 4,190 रन बनाए हैं। वह रनों के मामले में गौतम गंभीर (4,217) को पीछे छोड़ सकते हैं। मोहम्मद शमी ने अब तक 29.19 के औसत से 99 विकेट लिए हुए हैं। वह लीग में अपने विकेटों का शतक पूरा कर सकते हैं।

पिच रिपोर्ट

क्या कहती है पिच रिपोर्ट?

पिच रिपोर्ट में बताया गया है कि हल्की घास मौजूद होने के बावजूद पिच काफी सपाट लग रही है। पिच में अच्छी गति और उछाल देखने को मिलेगी। शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलने वाली है तो ओपनिंग बल्लेबाजों को मुश्किल हो सकती है। साइड की बाउंड्री छोटी है तो बल्लेबाज इन्हें ही टार्गेट करने की कोशिश करेंगे। आउटफील्ड काफी तेज है तो एक हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है।