IPL 2023: नीलामी के बाद गुजरात टाइटंस की टीम, जानिए क्या हो सकती है प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2023 सीजन के लिए कोच्चि में शुक्रवार (23 दिसंबर) को नीलामी का आयोजन किया गया।
नीलामी में गुजरात टाइटंस (GT) की टीम 10 स्लॉट के लिए 19.25 करोड़ रुपये की पर्स राशि के साथ मैदान में उतरी थी।
गुजरात ने आठ विदेशियों समेत 25 खिलाड़ियों का दल पूरा कर लिया, वहीं 4.45 करोड़ रुपये शेष भी बचा लिए।
नीलामी के बाद GT की पूरी टीम पर अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
रिटेन
नीलामी से पहले गुजरात ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन
नीलामी से पहले गुजरात ने हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नलकंडे, जयंत यादव , आर साई किशोर, नूर अहमद को रिटेन किया था।
फ्रेंचाइजी ने हार्दिक और राशिद को क्रमशः 15-15 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।
राहुल को 9 करोड़ रुपये, शुभमन को 8 करोड़ रुपये और शमी को 6.25 करोड़ में बरकरार रखा था।
दांव
GT ने नीलामी में इन खिलाड़ियों पर लगाया दांव
गुजरात की ओर से IPL 2023 की मिनी नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी इस प्रकार हैं: केन विलियमसन (2 करोड़ रुपये), ओडियन स्मिथ (50 लाख रुपये), केएस भारत (1.2 करोड़ रुपये), शिवम मावी (6 करोड़ रुपये), उर्विल पटेल (20 लाख रुपये), जोशुआ लिटिल (4.4 करोड़ रुपये) और मोहित शर्मा (रुपये 50 लाख)।
GT ने नीलामी में सबसे बड़ी बोली तेज गेंदबाज शिवम मावी के लिए लगाई। वे शुक्रवार को नीलामी में बिके सबसे महंगे भारतीय तेज गेंदबाज भी रहे।
GT स्क्वाड
ऐसा है GT का पूरा स्क्वाड
कोच्चि में हुई नीलामी के बाद गुजरात टाइटन्स की पूरी टीम इस प्रकार है:- हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नलकंडे, जयंत यादव , आर साई किशोर, नूर अहमद, केन विलियमसन, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा।
संभावित प्लेइंग इलेवन
ऐसे हो सकती है गुजरात की प्लेइंग इलेवन
युवा गिल और अनुभवी साहा टीम के लिए पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं।
मैथ्यू वेड नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं, वहीं चौथे नंबर की बागडोर कप्तान हार्दिक के हाथों में रह सकती है।
मध्यक्रम में विस्फोटक बल्लेबाज मिलर और तेवतिया कमान संभाल सकते हैं।
निचले क्रम पर राशिद खान बल्ले से धमाल मचाते दिख सकते हैं।
गेंदबाजी में अल्जारी जोसेफ, शिवम मावी, साईं किशोर और मोहम्मद शमी कमाल करते दिख सकते हैं।
प्रदर्शन
IPL में टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
IPL में GT टीम में पहली बार 2022 सीजन में दस्कत दी थी।
हार्दिक की कप्तानी में टीम ने कमाल दिखाते हुए पहले ही सीजन में ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया था।
फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130/9 रन बनाए थे, जिसके जवाब में GT ने 18.1 ओवर में 133/3 बनाते हुए मैच सात विकेट से जीत लिया।
फाइनल में युवा गिल (45) और हार्दिक (34) ने शानदार पारियां खेली थीं।