Page Loader
IPL 2023: इस सीजन गुजरात टाइटंस के लिए क्या अच्छा और क्या बुरा हुआ? 
गुजरात टाइटंस की टीम लगातार दूसरी बार खिताब जीतने से चूकी (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: इस सीजन गुजरात टाइटंस के लिए क्या अच्छा और क्या बुरा हुआ? 

May 30, 2023
02:16 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस (GT) को हार मिली। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उन्हें 5 विकेट से हरा दिया। हालांकि, अपने पहले 2 सीजन में टीम फाइनल में पहुंची। पिछले 2 सीजन मिलाकर GT ने 32 में से 23 लीग मुकाबले जीते हैं। इस सीजन टीम के कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया तो कुछ खिलाड़ियों ने अपने खराब प्रदर्शन से निराश भी किया। आइए सभी पहलुओं पर एक नजर डालते हैं।

कप्तानी

हार्दिक की कप्तानी रही शानदार 

GT टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या साल 2022 से सबसे सफल IPL कप्तान हैं। उन्होंने 31 में से 22 मुकाबले जीत लिए हैं। कप्तान हार्दिक में सबसे बड़ी खासियत है कि वह अपने खिलाड़ियों को बहुत सपोर्ट करते हैं। इस सीजन यश दयाल को रिंकू सिंह ने लगातार 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाए और मैच भी जीत लिया। इसके बावजूद हार्दिक ने आने वाले मुकाबलों में यश पर भरोसा जताया और उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका दिया।

सलामी बल्लेबाज

शुभमन ने बल्ले से किया कमाल 

IPL 2023 में शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने इस सीजन लगातार 3 शतक जड़ दिए। साथ ही उन्होंने ऑरेंज कैप पर भी कब्जा जमाया। उन्होंने 59.33 की औसत से 890 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उनके बल्ले से 4 अर्धशतकीय पारी भी निकली। इस सीजन GT के कई मुकाबलों में वह आखिरी तक लड़े और टीम को जीत भी दिलाई। सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलने वाले शुभमन ने कई बड़ी पारियां खेली।

गेंदबाजी

गेंदबाजी में भी रहा GT का बोलबाला 

इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शीर्ष-3 गेंदबाज GT के रहे। मोहम्मद शमी ने 28 विकेट झटके। दूसरे स्थान पर राशिद खान रहे। उन्होंने 27 विकेट लिए। इस सीजन शानदार वापसी करने वाले मोहित शर्मा ने भी धमाकेदार प्रदर्शन किया और उन्होंने भी 27 विकेट अपने नाम किए। शमी इस सीजन पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। पूरे सीजन मोहित ने डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी की, लेकिन फाइनल मुकाबले में वो अच्छा नहीं कर पाए।

कमी 

यहां GT की टीम से हुई कमी 

हार्दिक की गेंदबाजी इस सीजन कुछ खास नहीं रही। उन्होंने 71.33 की औसत से सिर्फ 3 विकेट लिए। उनकी इकॉनमी रेट भी लगभग 9 की रही। डेविड मिलर की बल्लेबाजी भी इस सीजन कुछ खास नहीं रही। वह पूरे सीजन एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए। कुछ मौकों को छोड़ दें तो राहुल तेवतिया ने भी निराश किया। GT ने कई मुकाबलों में इन दोनों खिलाड़ियों से पहले राशिद को बल्लेबाजी करने के लिए भेजा।