गुजरात टाइटंस ने बनाया IPL फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर, जानिए आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए GT ने 20 ओवर में 214 रन बनाए। यह IPL फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले IPL 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने फाइनल में 208 रन बनाए थे। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) 200 रन ही बना सकी थी। IPL 2011 के फाइनल में CSK ने 205 रन बनाए थे। जवाब में RCB 147 रन ही बना सकी थी।
IPL फाइनल में केवल एक बार हुआ है 200 रन के लक्ष्य का सफल पीछा
IPL 2015 के फाइनल में मुंबई इंडियंस (MI) ने 202 रन बनाए थे। जवाब में CSK 161/8 का ही स्कोर बना सकी थी। IPL 2014 के फाइनल में किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199/4 का स्कोर बनाया था। जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने 3 गेंद शेष रहते 200 रन बनाकर 3 विकेट से जीत हासिल की थी। इस तरह IPL के फाइनल में सिर्फ एक बार ही 200 रन का लक्ष्य चेज हुआ है।