IPL 2023: GT ने RR को दिया 178 रन का लक्ष्य, गिल-मिलर ने खेली उपयोगी पारी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 23वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 177 रन बनाए हैं। GT की ओर से डेविड मिलर ने सर्वाधिक 46 रनों की पारी खेली। उनके अलावा शुभमन गिल ने 45 रनों का योगदान दिया है। RR की ओर से संदीप शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 2 विकेट चटकाए। आइए GT की पारी पर एक नजर डालते हैं।
पॉवरप्ले में GT ने गंवाए 2 विकेट
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी GT की शुरुआत बेहद खराब रही। मैच के पहले ओवर में ही रिद्धिमान साहा 4 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने मैच की तीसरी गेंद में ही आउट कर दिया। नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आए साई सुदर्शन 19 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए। बता दें कि सुदर्शन 32 के टीम स्कोर पर रन आउट हुए थे। पॉवरप्ले के बाद GT ने 2 विकेट खोकर 42 रन बनाए।
हार्दिक पांड्या ने पूरे किए अपने 2,000 रन
कप्तान हार्दिक पांड्या ने 19 गेंदों में 28 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने गिल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की। अपनी इस पारी के दौरान पांड्या ने IPL करियर में 2,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह अब 2,000 रन के साथ-साथ 50 विकेट वाले ऑलराउंडर खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं। वह ऐसा कारनामा करने वाले छठे खिलाड़ी बने हैं।
अर्धशतक से चूके गिल
पारी की शुरुआत करने आए गिल ने 34 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 45 रन बनाए। वह इस सीजन में अपने तीसरे अर्धशतक से चूक गए। गिल को संदीप शर्मा ने जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया। उनके IPL करियर में अब 33.25 की औसत और 126.67 की स्ट्राइक रेट से 2,128 रन हो गए हैं। इस बीच वह 16 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
मनोहर और मिलर ने की उपयोगी साझेदारी
अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी के लिए आए अभिनव मनोहर ने कुछ आकर्षक शॉट लगाकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने बोल्ट के एक ओवर में लगातार 2 छक्के लगाए। मनोहर 13 गेंदों में 27 रन का उपयोगी योगदान देकर आउट हुए। उन्होंने मिलर के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 22 गेंदों में 45 रन की साझेदारी की। मिलर 30 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 46 रन बनाकर आउट हुए।
ऐसी रही RR की गेंदबाजी
अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आज कोई विकेट नहीं ले सके। उन्होंने 9.20 की इकॉनमी रेट से 37 रन दिए। युजवेंद्र चहल ने अपने 4 ओवरों में 36 रन देते हुए हार्दिक पांड्या का विकेट चटकाया। एडम जैम्पा ने 32 रन देते हुए 1 विकेट लिया। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट आज महंगे साबित हुए। उन्होंने 1 विकेट लेते हुए 46 रन लुटाए। संदीप शर्मा ने रन देते हुए 2 विकेट (2/25) अपने नाम किए।