विमेंस प्रीमियर लीग: डियांड्रा डॉटिन के फिटनेस विवाद पर गुजरात जॉयंट्स ने जारी किया बयान
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) फ्रेंचाइजी गुजरात जॉयंट्स ने डियांड्रा डॉटिन के विवाद पर बयान जारी किया है। बयान में कहा गया, "डियांड्रा विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और फ्रेंचाइजी के लिए एक अद्भुत साइनिंग हैं। दुर्भाग्य से हम इस सीज़न के लिए निर्धारित समय से पहले उनकी मेडिकल क्लीयरेंस नहीं हासिल कर पाए। यह क्लीयरेंस WPL में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए आवश्यक हैं।मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर वह आगामी सीज़न में गुजरात जायंट्स का हिस्सा होंगी।"
क्या था पूरा मामला?
गुजरात ने सीजन के पहले मैच से कुछ घंटों पहले डियांड्रा को चोटिल बताते हुए उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया की किम गर्थ को साइन किया था। सोशल मीडिया पर लोगों ने डियांड्रा को जल्दी फिट होने के मैसेज भेजने शुरू कर दिए। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए डियांड्रा ने खुद को फिट बताया था और इस मामले को लेकर हैरानी जाहिर की थी। इसके बाद से ही लोग गुजरात का पक्ष जानने का इंतजार कर रहे थे।