Page Loader
WPL: गुजरात ने जिस खिलाड़ी को चोटिल बताकर किया बाहर, उसने किया फिट होने का दावा
डियांड्रा डॉटिन ने खुद को बताया पूरी तरह फिट (फोटो: ट्विटर/@Dottin_5)

WPL: गुजरात ने जिस खिलाड़ी को चोटिल बताकर किया बाहर, उसने किया फिट होने का दावा

Mar 04, 2023
05:09 pm

क्या है खबर?

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) शुरू होने से पहले ही विवादों में आता दिख रहा है। गुजरात जॉयंट्स ने कैरेबियन दिग्गज डियांड्रा डॉटिन को चोटिल बताकर उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया की किम गर्थ को साइन किया था। हालांकि, डॉटिन ने पूरी तरह फिट होने का दावा किया है। डॉटिन ने ट्विटर पर लिखा, "मैं सभी संदेशों के प्रति आभार व्यक्त करती हूं, लेकिन सच यह है कि मैं अफवाह के अलावा और मैं किसी भी चीज से नहीं उबर रही हूं।"

करियर

अदभुत है डॉटिन का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर

नीलामी में डॉटिन को गुजरात ने 60 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था। उन्होंने 127 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 25.68 की औसत से 2,697 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने 2 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं। गेंदबाजी में भी उन्होंने 62 विकेट लिए हैं। गर्थ महिला टी-20 विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा जरूर थीं, लेकिन उन्हें टूर्नामेंट में कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।