
WPL 2023: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स को दिया 170 का लक्ष्य, अर्धशतक से चूकी हरलीन
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे मैच में गुजरात जायंट्स (GT) ने यूपी वारियर्स के खिलाफ खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 6 विकेट खोकर 169 रन बनाए हैं।
गुजरात की ओर से हरलीन देओल ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। उनके अलावा एश्ले गार्डनर ने 25 रन का योगदान दिया।
यूपी की ओर से दीप्ति शर्मा और सोफी एक्लेस्टोन ने 2-2 विकेट लिए।
आइए गुजरात की पारी पर एक नजर डालते हैं।
पॉवरप्ले
गुजरात ने पॉवरप्ले में गंवाए 2 विकेट
टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी गुजरात को पहला झटका 34 के टीम स्कोर पर लग गया, जब सोफिया डंकले सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गई।
दूसरी सलामी बल्लेबाज सबभिनेनी मेघना 15 गेंदों में 24 रन की पारी खेलकर, 38 के टीम स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में पवेलियन लौट गई।
पॉवरप्ले के बाद गुजरात की टीम ने अपने सलामी बल्लेबाजों के विकेट के नुकसान पर 45 रन बनाए थे। इससे टीम पर दबाव आ गया था।
बल्लेबाजी
सदरलैंड और सुषमा ने किया निराश
पावरप्ले में दो विकेट गंवाने के बाद भी गुजरात के अगली 2 बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सकी।
नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आई एनाबेल सदरलैंड 10 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हो गई।
विकेटकीपर बल्लेबाज सुषमा वर्मा भी लड़खड़ाती पारी को नहीं संभाल सकी। वह 13 गेंदों में 1 चौके की मदद से सिर्फ 9 रन ही बना सकी।
गुजरात ने 10.3 ओवरों के बाद 76 के स्कोर तक अपने 4 विकेट खो दिए थे।
हरलीन
अर्धशतक से चूकि हरलीन
मुश्किल घड़ी में हरलीन और गार्डनर ने मोर्चा संभाला और टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया।
इस जोड़ी ने पांचवे विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी की। गार्डनर 19 गेंदों में 25 रन बनाए।
पारी के 17वें ओवर में हरलीन ने देविका वैद्य के खिलाफ लगातार 4 चौके लगाकर रन गति में इजाफा किया।
अच्छी बल्लेबाजी कर रही हरलीन अर्धशतक से चूक गई और 32 गेंद में 46 रन बनाकर आउट हो गई।
गेंदबाजी
ऐसी रही यूपी की गेंदबाजी
यूपी की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़ ने अपने 4 ओवरों में बिना विकेट लिए 30 रन दिए।
ताहिला मैक्ग्रा ने अपने 2 ओवरों में 18 रन देते हुए 1 सफलता हासिल की।
देविका वैद्य ने 2 ओवरों में बिना विकेट लिए 24 रन लुटाए।
दीप्ति शर्मा ने 27 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।
एक्लेस्टोन ने अपने 4 ओवरों में 25 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।