प्रो कबड्डी लीग 2018: लीग इतिहास में पहली बार गुजरात के सामने पस्त हुआ हरियाणा
क्या है खबर?
बीती रात खेले गए प्रो कबड्डी लीग 2018 के मुकाबले में गुजरात फार्च्यून जॉयंट्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 40-31 के अंतर से हरा दिया।
गुजरात ने मैच की शुरूआत बेहद आक्रामक ढंग से की और उनकी पहली रेड ही सुपर रेड रही।
हरियाणा के डिफेंडर्स ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और इसी कारण उन्हें हार झेलनी पड़ी।
बुधवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात ने यू मुंबा को नजदीकी मुकाबले में हराया था और यह इनकी लगातार दूसरी जीत है।
हरियाणा
पहले 8 मिनट में ही ऑल आउट हुई हरियाणा
गुजरात ने मैच की शुरूआत कितनी शानदार की इस बात का अंदाजा मैच के पहले 8 मिनट से ही लगाया जा सकता है।
पहले हाफ में 8 मिनट का ही खेल हुआ था और हरियाणा की पूरी टीम बेंच पर वापस जा चुकी थी।
मैच में गुजरात ने 11-4 से बढ़त बना ली थी और यह बढ़त मैच के अंत तक हरियाणा को भारी पड़ी।
पहले हाफ की समाप्ति पर स्कोर 21-15 था और हरियाणा जूझ रही थी।
प्रो कबड्डी लीग
गुजरात ने पहली बार हरियाणा को हराया
प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि हरियाणा ने गुजरात के खिलाफ मैच गंवाया है।
बीती रात खेले गए मुकाबले से पहले दोनों टीमों के बीच 4 मैच हुए थे, जिनमें से 3 हरियाणा ने जीते और 1 मैच टाई रहा था।
हरियाणा ने अब तक गुजरात के खिलाफ जो भी मैच खेले थे, उनमें उन्हें आसानी से जीत मिली थी।
जीत का अंतर भी हमेशा 5 अंकों से ज्यादा रहता था।
मोनू गोयत
सचिन के सुपर टेन के आगे बेबश रहे मोनू गोयत
गुजरात को महेंद्र राजपूत ने सुपर रेड के साथ धमाकेदार शुरूआत दिलाई, लेकिन मैच जिताने का काम सचिन ने किया।
सचिन ने कुल 19 रेड किए और सीजन का अपना चौथा सुपर टेन पूरा किया।
हरियाणा के लिए मैच का सकारात्मक पहलू यह रहा कि उनके स्टार खिलाड़ी मोनू गोयत फॉर्म में आ चुके हैं।
बीती रात मोनू ने कुल 16 रेड किए और शानदार सुपर टेन लगाया, लेकिन डिफेंस की चूक ने उन्हें जीत का स्वाद नहीं चखने दिया।
अंक तालिका
जोन A में शीर्ष पर पहुंचा गुजरात
गुजरात ने लगातार 2 मैचों में जीत दर्ज करके अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमा लिया है। गुजरात के 14 मैचों में 58 अंक हो गए हैं।
यू मुंबा के पास 15 मैचों में 57 अंक हैं और वे दूसरे स्थान पर हैं।
दूसरी ओर हरियाणा के लिए निराशाजनक दौर जारी है। टीम ने लगातार मैच गंवाए हैं।
14 मैचों में 26 अंकों के साथ हरियाणा अंक तालिका में नीचे से दूसरे स्थान पर बना हुआ है।