Page Loader
GT20 कनाडा: हरभजन सिंह ब्रैम्पटन वॉल्व्स तो गेल मिसिसॉगा पैंथर्स के लिए खेलेंगे
ब्रैम्पटन वूल्व्स ने हरभजन सिंह का खरीदा (तस्वीर: ट्विटर/@harbhajan_singh)

GT20 कनाडा: हरभजन सिंह ब्रैम्पटन वॉल्व्स तो गेल मिसिसॉगा पैंथर्स के लिए खेलेंगे

Jun 14, 2023
10:55 am

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल और भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह दोनों ग्लोबल टी-20 कनाडा के तीसरे सीजन में नजर आएंगे। गेल जहां नई टीम मिसिसॉगा पैंथर्स के लिए खेलेंगे, वहीं हरभजन को मंगलवार को आयोजित नीलामी के दौरान ब्रैम्पटन वूल्व्स द्वारा चुना गया था। टूर्नामेंट का तीसरा सीजन 20 जुलाई से 6 अगस्त तक होना है। कोरोना के कारण तीन साल बाद ग्लोबल टी-20 कनाडा के तीसरे संस्करण की वापसी हुई है।

मुकाबले

25 मैच खेलेंगी 6 फ्रेंचाइजी 

इस साल ब्रैम्पटन, ओंटारियो में 6 टीमों के साथ क्रिकेट के इस महाकुंभ की वापसी होगी। टोरंटो नेशनल्स, ब्रैम्पटन वूल्व्स, मॉन्ट्रियल टाइगर्स, वैंकूवर नाइट्स के साथ ही इस सीजन की दो नई टीमें सरे जगुआर और मिसिसॉगा पैंथर्स हैं। 18 दिनों तक चलने वाली लीग में 6 फ्रेंचाइजी के बीच 25 मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में क्रिस गेल, युवराज सिंह, लसिथ मलिंगा, कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक और ब्रेंडन मैकुलम भी खेल चुके हैं।