Page Loader
GT बनाम SRH: मार्करम और राशिद के बीच हो सकती है कड़ी टक्कर, जानिए आंकड़े
राशिद खान इस सीजन शानदार फॉर्म में हैं (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

GT बनाम SRH: मार्करम और राशिद के बीच हो सकती है कड़ी टक्कर, जानिए आंकड़े

May 14, 2023
10:57 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 62वें मैच में सोमवार(15 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना गुजरात टाइटंस (GT) से होना है। GT यह मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह पक्की करना चाहेगी। SRH प्लेऑफ से लगभग बाहर है। ऐसे में वह बचे हुए मैच जीतकर अभियान खत्म करना चाहेगी। मैच में SRH के कप्तान एडेन मार्करम और GT के उपकप्तान राशिद खान के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। आइए दोनों के आंकड़ो पर नजर डालते हैं।

स्पिनर

लेग स्पिन के खिलाफ कैसे हैं मार्करम के आंकड़े 

राशिद इस सीजन शानदार फॉर्म में हैं। ऐसे में वह SRH के खिलाफ मुकाबले में भी टीम के अहम खिलाड़ी होंगे। मार्करम IPL में लेग स्पिनर के खिलाफ 150.34 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। इसके साथ ही 18 पारियों में वह 5 बार लेग स्पिनर के खिलाफ आउट भी हुए हैं। राशिद के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में वह 4 पारियों में 1 बार आउट हुए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 93.33 का रहा है।

आंकड़े

इस सीजन बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए हैं मार्करम 

मार्करम को इस सीजन SRH फ्रेंचाइजी ने अपना कप्तान बनाया था। वह शुरुआती मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे। टीम से जुड़ने के बाद ना तो वह बल्लेबाजी में कुछ कमाल कर पाए और ना ही कप्तानी में अपना प्रभाव डाल पाए। इस सीजन उन्होंने 10 मैच खेले हैं और 23.00 की औसत से सिर्फ 207 रन बना पाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 129.38 की रही है। वह सिर्फ 1 अर्धशतक बनाने में कामयाब रहे हैं।

जलवा

राशिद खान का इस सीजन में रहा है जलवा 

इस सीजन राशिद ने गेंद के साथ तो कमाल किया ही है, बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 12 मैच में 95.00 की औसत से 95 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 79 रन रहा है। गेंदबाजी में उन्होंने 12 मैच में 16.78 की शानदार औसत से 23 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/30 विकेट का रहा है। उन्होंने इस सीजन 8.04 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है। उनकी स्ट्राइक रेट 12.52 की रही है।

टीमें

दोनों टीमों के बीच रहा है बराबरी का मुकाबला 

GT और SRH के बीच बीच IPL में 2 मैच खेले गए हैं। 1 मुकाबले को SRH ने जीता है और 1 मैच GT ने जीता है। इस सीजन दोनों टीमें पहली बार आमने सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच सबसे ज्यादा 108 रन अभिषेक शर्मा ने बनाए हैं। उमरान मलिक ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके हैं। दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 27 अप्रैल, 2022 को खेला गया था। इसे GT ने 5 विकेट से जीता था।