GT बनाम RR: मोहम्मद शमी ने झटके 3 विकेट, जानिए आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 23वें मैच में रविवार को गुजरात टाइटंस (GT) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए। नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद GT को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। आइए शमी के प्रदर्शन और उनके IPL करियर पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा शमी का प्रदर्शन
शमी ने अपने 4 ओवरों में 25 रन देते हुए 3 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 1 मेडेन ओवर भी किया। खासतौर पर शमी ने पॉवरप्ले के दौरान घातक गेंदबाजी की और जोस बटलर को अपना पहला शिकार बनाया। इसके बाद उन्होंने ध्रुव जुरेल और रविचंद्रन अश्विन के रूप में अन्य विकेट चटकाए। दिलचस्प रूप से शमी ने अपने आखिरी ओवर में 16 रन दिए। इससे पहले उन्होंने अपने शुरुआती 3 ओवरों में सिर्फ 9 रन दिए थे।
कैसा रहा है शमी का IPL करियर?
शमी ने 2013 में IPL में अपना डेब्यू किया था। अपने 1 दशक लम्बे IPL करियर में उन्होंने अब तक 98 मैचों में 28.04 की औसत और 8.50 के इकॉनमी रेट के साथ 109 विकेट ले लिए हैं। इस बीच उन्होंने विकेटों के मामले में पूर्व दिग्गज आशीष नेहरा (106) को पीछे छोड़ दिया है। वह इस समय लीग में 15वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
रोचक मुकाबले में हारी GT
RR ने GT को 3 विकेट से हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की है। IPL 2023 के 23वें मैच में GT ने पहले खेलते हुए 177/7 का स्कोर बनाया। GT से डेविड मिलर (46) और शुभमन गिल ने उपयोगी पारी खेली। जवाब में RR ने संजू सैमसन (60) और शिमरोन हेटमायर (56*) के अर्धशतकों की बदौलत 19.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। यह GT की सिर्फ दूसरी हार है।