Page Loader
IPL 2024: GT बनाम RCB मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
RCB को पिछले मुकाबले में जीत मिली थी (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024: GT बनाम RCB मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Apr 27, 2024
09:16 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 45वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से 28 अप्रैल को होगा। GT ने इस सीजन 9 मुकाबले खेले हैं, 4 मैच में उन्हें जीत और 5 मैच में हार मिली है। RCB ने IPL 2024 में 9 मुकाबले खेले हैं, 2 मैच में टीम को जीत और 7 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।

हेड टू हेड

RCB के  खिलाफ GT का पलड़ा रहा है भारी 

RCB और GT के बीच 3 मुकाबले खेले गए हैं। 1 मैच में RCB को जीत मिली है और 2 मुकाबलों को GT ने जीता है। IPL 2023 में दोनों टीमों के बीच सिर्फ 1 मुकाबला खेला गया था। इसके GT ने 6 विकेट से अपने नाम किया था। IPL 2022 में दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे। 1 मैच में GT को जीत मिली थी और 1 मुकाबला RCB ने अपने नाम किया था।

संयोजन

इस संयोजन के साथ उतर सकती है RCB 

RCB को अपने पिछले मुकाबले में आखिरकार जीत मिली और उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को उनके ही घर में हराया। ऐसे में टीम इस लय को बरकरार रखना चाहेगी। रजत पाटीदार कमाल के फॉर्म में हैं और उनसे टीम को एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद होगी। संभावित एकादश: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज और यश दयाल।

प्लेइंग इलेवन

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है GT

GT को प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो उन्हें RCB के खिलाफ मुकाबला अपने नाम करना होगा। पिछले मैच में टीम को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ करारी हार मिली थी। पिछले कुछ मुकाबलों में शुभमन गिल का बल्ला नहीं चला है। ऐसे में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। संभावित एकादश: रिद्धिमान साहा (विकेटकर), शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा और संदीप वॉरियर।

जानकारी

ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर 

RCB: सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, हिमांशु शर्मा, विजयकुमार और स्वप्निल सिंह। GT: शरथ बीआर, साई सुदर्शन, मानव सुथार, दर्शन नालकंडे और विजय शंकर।

नजर 

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर 

सुदर्शन ने पिछले 10 मुकाबले में 43 की औसत और 140.52 की स्ट्राइक रेट से 430 रन बनाए हैं। शुभमन के बल्ले से पिछले 10 मैच में 38.11 की औसत और 150.43 की स्ट्राइक रेट से 343 रन निकले हैं। कोहली ने पिछले 10 मैच में 531 रन बनाए हैं। मोहित ने पिछले 9 मैच में 13 विकेट झटके हैं। यश के नाम पिछले 9 मैच में 9 विकेट और सिराज ने पिछले 9 मैच में 7 विकेट झटके हैं।

ड्रीम इलेवन

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक और रिद्धिमान साहा। बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), डेविड मिलर, फाफ डु प्लेसिस, शुभमन गिल (उपकप्तान) और साई सुदर्शन। ऑलराउंडर्स: विल जैक्स और कैमरून ग्रीनगेंदबाज: मोहित शर्मा और राशिद खान। GT और RCB के बीच होने वाला यह मैच 28 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।