Page Loader
GT बनाम MI, क्वालिफायर-2: अहम मुकाबले में रोहित के लिए मुसीबत बन सकते हैं राशिद खान
राशिद खान ने रोहित शर्मा को 4 बार आउट किया है (तस्वीर: ट्विटर/@mipaltan)

GT बनाम MI, क्वालिफायर-2: अहम मुकाबले में रोहित के लिए मुसीबत बन सकते हैं राशिद खान

May 26, 2023
03:38 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के दूसरे क्वालीफायर में आज 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) का सामना पिछले सीजन की विजेता गुजरात टाइंटस(GT) से होगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में को खेला जाएगा। इस मैच में MI के कप्तान रोहित शर्मा के लिए GT के स्पिनर राशिद खान मुसीबत बन सकते हैं। राशिद के खिलाफ रोहित का बल्ला खामोश ही रहता है। इस दिग्गज स्पिनर ने रोहित को 4 बार आउट भी किया है।

प्रदर्शन

इस सीजन खास नहीं रहा है रोहित का प्रदर्शन

राशिद की 26 गेंदों पर रोहित ने 7.2 की औसत और 111.5 के स्ट्राइक रेट से 29 रन बनाए हैं। इसमें 11 डॉट बॉल भी शामिल हैं। राशिद के खिलाफ रोहित ने सिर्फ 2 चौके और 1 छक्का लगाया है। इस सीजन रोहित का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है। रोहित ने 15 पारियों में 21.60 की औसत और 133.33 के स्ट्राइक रेट से 324 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं।