IPL 2023, क्वालिफायर-2: GT के खिलाफ MI ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के दूसरे क्वालीफायर में आज मुंबई इंडियंस (MI) का सामना गुजरात टाइंटस (GT) से हो रहा है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में MI ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। लीग स्टेज में MI ने 8 तो GT ने 10 मुकाबले जीते थे। क्वालिफायर-1 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने GT को 15 रन से हराया था। वहीं दूसरे क्वालिफायर में MI ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 81 रन से हराया।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
GT की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी। MI की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, क्रिस जॉर्डन, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल।
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर पर एक नजर
GT के इम्पैक्ट प्लेयर: जोशुआ लिटिल, श्रीकर भरत, ओडियन स्मिथ, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शिवम मावी। MI के इम्पैक्ट प्लेयर: रमनदीप सिंह, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, संदीप वारियर, राघव गोयल।
बारिश के कारण टॉस में हुई 45 मिनट की देरी
बारिश के कारण टॉस में 45 मिनट देरी हुई। अगर मैच के दौरान बारिश आती है तो कोशिश की जाएगी कि कम से कम 5-5 ओवर का खेल हो। इससे परिणाम नहीं निकलता तो सुपर ओवर होगा। सुपर ओवर से भी नतीजा नहीं निकलता है तो बेहतर रन रेट और लीग स्टेज में अधिक अंक वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा। ऐसे में GT की टीम फाइनल में प्रवेश करेगी। लीग स्टेज में GT ने 10 मैच जीते थे।
जानें हेड टू हेड में किसका पलड़ा भारी
IPL में GT और MI के बीच 3 मुकाबले खेले गए हैं। 2 मुकाबलों में MI ने जीते तो 1 मैच GT ने अपने नाम किया। इस सीजन दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए हैं। 25 अप्रैल, 2023 को खेले गए मैच में GT ने MI को 55 रन से हराया था। दूसरा मुकाबला 12 मई, 2023 को खेला गया था। इसे MI ने 27 रन से जीता था। क्वालिफायर-2 में आज रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा।
25 IPL मैचों की मेजबानी कर चुका स्टेडियम
नरेंद्र मोदी स्टेडियम IPL के 25 मैचों की मेजबानी कर चुका है, जिसमें से 12 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 13 मैच जीते हैं। यहां उच्चतम स्कोर GT के नाम (227/2) दर्ज है, जो उन्होंने 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ बनाया था। यहां न्यूनतम स्कोर राजस्थान रॉयल्स (RR) के नाम (102) दर्ज है, जो उसने 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ बनाया था।