GT बनाम KKR: वेंकटेश अय्यर ने लगाया अपना छठा अर्धशतक, जानिए आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 13वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के वेंकटेश अय्यर ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी (83) खेली है। उन्होंने जीत के लिए मिले 205 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने IPL करियर का छठा अर्धशतक लगाया है। अपनी पारी के दौरान उन्होंने कप्तान नितीश राणा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी की है। उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही वेंकटेश की शानदार पारी
जब KKR ने 20 के स्कोर पर अपना पहला विकेट खो दिया था, तब वेंकटेश बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने विशाल स्कोर का पीछा करते हुए महज 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए कप्तान राणा के साथ मिलकर 56 गेंदों में 100 रन की साझेदारी की। उन्होंने 40 गेंदों में 83 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।
IPL 2023 में वेंकटेश ने लगाया अपना पहला अर्धशतक
IPL 2023 में यह वेंकटेश का पहला अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने अपने शुरुआती मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 28 गेंदों में 34 रन बनाए थे। इसके बाद अपने दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ वह बड़ी पारी नहीं खेल सके थे और 3 रन बनाकर आउट हो गए थे। इस सीजन में उन्होंने अब तक 3 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 40.00 की औसत और 160.00 की स्ट्राइक रेट से 120 रन बना लिए हैं।
कैसा रहा है वेंकटेश का IPL करियर?
वेंकटेश ने अपने IPL करियर अब तक 24 मैच खेलकर 29.22 की औसत और 126.32 की शानदार स्ट्राइक रेट से 672 रन बना लिए हैं। वह 67 के उच्चतम स्कोर के साथ 5 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 65 चौके और 27 छक्के भी जड़े हैं। उन्होंने गेंदबाजी में भी 3 विकेट ले रखे हैं। वह भारत की ओर से 2 वनडे मैच में 24 और 9 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 133 रन भी बना चुके हैं।