Page Loader
IPL 2024: GT बनाम KKR मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
GT ने अपने पिछले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024: GT बनाम KKR मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

May 12, 2024
10:30 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 63वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से 13 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। शुभमन गिल की कप्तानी में GT ने 5 मैच जीते हैं और 7 में हार झेली है। KKR ने 8 मैचों में जीत दर्ज की है और 3 में ही शिकस्त मिली है। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।

हेड टू हेड

KKR के खिलाफ GT का पलड़ा रहा है भारी 

GT और KKR के बीच IPL के इतिहास में 3 मुकाबले खेले गए हैं। GT को 2 मुकाबलों में जीत और 1 मैच में हार मिली है। IPL 2023 में दोनों टीम के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे। 1 मैच में KKR को जीत मिली थी और 1 मैच GT ने अपने नाम किया था। IPL 2022 का एकमात्र मैच GT ने 8 रन से जीता था। इस सीजन दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी।

 संयोजन

इस संयोजन के साथ उतर सकती है KKR की टीम 

KKR इस सीजन धमाकेदार फॉर्म में है। ऐसे में वह प्लेइंग इलेवन में कोई बड़ा बदलाव नहीं करना चाहेंगे। श्रेयस अय्यर और रिंकू सिंह जैसे खिलाडी, जो अपना लय नहीं प्राप्त कर पाए हैं, उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। GT के लिए सुनील नरेन एक बार फिर खतरा बन सकते हैं। संभावित एकादश: फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा

प्लेइंग इलेवन

इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है GT की टीम 

GT ने अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को मात दी थी। ऐसे में उसे हराना KKR के लिए थोड़ा मुश्किल रहने वाला है। शुभमन गिल और साई सुदर्शन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में उनसे एक और ताबड़तोड़ पारी की उम्मीद होगी। संभावित एकादश: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मानव सुथार, नूर अहमद, मोहित शर्मा और कार्तिक त्यागी।

जानकारी

ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर 

GT: संदीप वारियर, विजय शंकर, जयंत यादव, दर्शन नालकंडे, और अजमतुल्लाह उमरजई। KKR: अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, श्रीकर भरत और शेरफेन रदरफोर्ड।

प्रदर्शन 

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर 

सुदर्शन ने पिछले 10 मैच में 146.86 की स्ट्राइक रेट से 445 रन बनाए हैं। शुभमन के बल्ले से पिछले 10 मैच में 147.7 की स्ट्राइक रेट से 387 रन निकले हैं। नरेन ने पिछले 10 मैच में 185.82 की स्ट्राइक रेट से 459 रन बनाए हैं। सॉल्ट के बल्ले से पिछले 10 मैच में 375 रन निकले हैं। मोहित के नाम पिछले 9 मैच में 10 विकेट और वरुण ने पिछले 10 मैच में 15 विकेट झटके हैं।

ड्रीम इलेवन

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: फिल सॉल्ट (उपकप्तान) बल्लेबाज: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान) और श्रेयस अय्यर। ऑलराउंडर्स: राहुल तेवतिया, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन। गेंदबाज: राशिद खान, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और मोहित शर्मा। GT और KKR के बीच होने वाला यह मैच 13 मई को अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।