IPL 2024: GT बनाम DC मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 40वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना गुजरात टाइटंस (GT) से होगा।
यह मुकाबला गुरुवार (24 अप्रैल) को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
शुभमन गिल के नेतृत्व में GT ने इस सीजन में 8 में से 4 मैच जीते हैं, जबकि ऋषभ पंत की अगुआई में DC ने अपने 8 में से 3 मैचों में जीत दर्ज की हुई है।
आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
हेड टू हेड
दोनों के बीच बराबरी का रहा है मुकाबला
IPL में दोनों टीमें 4 मैचों में आपस में भिड़ी हैं, जिसमें से 2 मैच GT ने जीते हैं और 2 मुकाबलों में DC को भी सफलता मिली है।
इस सीजन दोनों टीमों के बीच यह दूसरी भिड़ंत है। पहले मुकाबले में DC को 6 विकेट से जीत मिली थी। GT उस मुकाबले में सिर्फ 89 रन पर ऑलआउट हुई थी।
IPL 2023 में दोनों टीमें 2 मैचों में आमने-सामने थी, जिसमें से 1-1 मैच दोनों टीमों ने जीते थे।
टीम
इस संयोजन के साथ उतर सकती है GT की टीम
GT की सबसे बड़ी समस्या रिद्धिमान साहा का फॉर्म है। वह इस सीजन एक भी अच्छी पारी नहीं खेल पाए हैं। इस कारण टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पा रही है।
मध्यक्रम में डेविड मिलर भी कुछ खास नहीं कर पाए हैं। DC के खिलाफ इन्हें अपना खोया हुआ फॉर्म प्राप्त करना होगा।
संभावित एकादश: शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरूख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, नूर अहमद, संदीप वॉरियर और मोहित शर्मा।
संयोजन
ऐसी हो सकती है DC की प्लेइंग इलेवन
DC की गेंदबाजी अब तक बेहद खराब रही है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने तो DC के खिलाफ 20 ओवरों में 266 रन बना दिए थे।
ऐसे में फ्रेंचाइजी को अपनी गेंदबाजी बेहतर करनी होगी। पंत पिछले मैच में काफी धीरे बल्लेबाजी कर रहे थे, ऐसे में उन्हें तेजी से रन बनाने होंगे।
संभावित एकादश: डेविड वार्नर, जैक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्किया, खलील अहमद और मुकेश कुमार।
जानकारी
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर
DC: पृथ्वी शॉ, शाई होप, प्रवीण दुबे, रसिख दार सलाम और सुमित कुमार। GT: साई सुदर्शन, शरथ बीआर, मानव सुथार, दर्शन नालकंडे और विजय शंकर।
नजर
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
वार्नर ने पिछले 9 मुकाबलों में 141.03 की स्ट्राइक रेट से 299 रन बनाए हैं। पंत के बल्ले से पिछले 8 मुकाबलों में 150.29 की स्ट्राइक रेट से 254 रन निकले हैं।
गिल ने पिछले 10 मैच में 164.6 की स्ट्राइक रेट 466 रन बनाए हैं। सुदर्शन के बल्ले से पिछले 10 मुकाबलों में 408 रन निकले हैं।
कुलदीप के नाम पिछले 7 मैच में 10 विकेट है। मोहित ने पिछले 9 मैच में 18 विकेट लिए हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ऋषभ पंत (उपकप्तान)।
बल्लेबाज: शुभमन गिल (कप्तान), जैक फ्रेजर-मैकगर्क, डेविड वार्नर, साई सुदर्शन और पृथ्वी शॉ।
ऑलराउंडर्स: अक्षर पटेल और राहुल तेवतिया।
गेंदबाज: राशिद खान, कुलदीप यादव और मोहित शर्मा।
DC और GT के बीच होने वाला यह मैच 24 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।