
IPL 2025 को बीच में छोड़कर वापस अपने देश लौटा ये स्टार खिलाड़ी
क्या है खबर?
गुजरात टाइटंस (GT) के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा व्यक्तिगत कारण के चलते अपनी टीम का साथ छोड़कर अपने देश वापस लौट गए हैं।
वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का पिछला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ नहीं खेले थे। वह इस सीजन पहले 2 मैच में GT का हिस्सा थे।
पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ उन्होंने 41 रन देकर 1 विकेट लिया था। मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ उन्होंने 42 रन दिए थे और 1 विकेट लिया था।
बयान
रबाडा के लिए GT ने क्या कहा?
GT ने रबाडा के लिए एक बयान में कहा, "वह एक महत्वपूर्ण व्यक्तिगत मामले से निपटने के लिए अपने देश चले गए हैं। उन्होंने अपनी वापसी की तारीख अब तक हमें नहीं बताई है।"
RCB के खिलाफ GT ने रबाडा की जगह ऑलराउंडर अरशद खान को खिलाया था। उन्होंने उस मुकाबले में विराट कोहली को अपना शिकार बनाया था।
GT मैच में 3 विदेशी खिलाड़ी के साथ ही उतरी थी। उसे 8 विकेट से जीत मिली थी।
विकल्प
ये हैं GT के अन्य विदेशी विकल्प
GT के अन्य विदेशी विकल्प ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स हैं, जिन्होंने अभी तक कोई मैच नहीं खेला है।
इसके अलावा गेराल्ड कोएट्जी भी हैं। उन्हें भी अब तक एक भी मैच में मौका नहीं मिला है। हालांकि, वह पूरी तरह से फिट भी नहीं हैं।
GT ने इस संस्करण अब तक 3 मुकाबले खेले हैं। उसे 2 मैच में जीत और 1 मुकाबले में हार मिली है। टीम अपना अगला मुकाबला 6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेलेगी।