IPL 2023: CSK और MI के बाद लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची गुजरात टाइटंस
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस (GT) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 62 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। खिताबी मुकाबले में GT का सामना चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से होगा। फाइनल मैच 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। CSK और MI के बाद GT तीसरी ऐसी टीम है, जो लगातार दूसरी बार IPL के फाइनल में पहुंची है।
पिछले सीजन जीता था खिताब
IPL 2022 में भी GT फाइनल में पहुंची थी और राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर डेब्यू सीजन में ही खिताब अपने नाम किया था। इससे पहले IPL 2010, 2011, 2012 और 2013 में CSK फाइनल में पहुंची थी और IPL 2010, 2011 में खिताब भी जीता था। वहीं IPL 2019 और 2020 में MI फाइनल में पहुंची थी और दोनों बार खिताब पर कब्जा जमाया था। अब GT के पास लगातार दूसरी बार खिताब जीतने का मौका है।