विमेंस प्रीमियर लीग: ग्रेस हैरिस ने लगाया टूर्नामेंट में अपना दूसरा अर्धशतक
यूपी वारियर्स की ऑलराउंडर ग्रेस हैरिस ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में अपना दूसरा अर्धशतक लगाया है। हैरिस ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ 32 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 41 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। यह इस टूर्नामेंट में हैरिस का दूसरा अर्धशतक है। गौरतलब है कि उन्होंने अपने दोनों अर्धशतक गुजरात के खिलाफ ही लगाए हैं।
काफी बेहतरीन रहा है टूर्नामेंट में हैरिस का प्रदर्शन
हैरिस के लिए यह टूर्नामेंट काफी शानदार रहा है। उन्होंने सीजन के अपने पहले मुकाबले में गुजरात के खिलाफ ही 26 गेंदों में नाबाद 59 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उन्होंने 46 रन बनाने के अलावा 1 विकेट भी लिया था। मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी हैरिस ने 39 रनों की अहम पारी खेली थी और टेबल टॉपर्स को सीजन की पहली हार झेलने पर मजबूर किया था।