रणजी ट्रॉफी: गोविंदा पोद्दार ने हिमाचल के खिलाफ लगाया शतक, उड़ीसा ने हासिल की बढ़त
उड़ीसा के बल्लेबाज गोविंदा पोद्दार ने रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ दूसरी पारी में शतक लगाया है। उन्होंने 140 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जिसमें 12 चौके शामिल रहे। 76वां फर्स्ट-क्लास मुकाबला खेल रहे गोविंदा ने अपने करियर का आठवां शतक लगाया है। इसके अलावा वह 16 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। घरेलू क्रिकेट में गोविंदा 6,500 से अधिक रन बना चुके हैं।
अब तक ऐसा रहा है मुकाबला
उड़ीसा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 के स्कोर पर सिमट गई थी। शांतनु मिश्रा (52) के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका था। जवाब में हिमाचल ने पहली पारी में प्रशांत चोपड़ा (138) की पारी की बदौलत 258 रन बनाए थे। दूसरी पारी खेलते हुए उड़ीसा ने खबर लिखे जाने तक 321/7 का स्कोर बनाते हुए 254 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।