Page Loader
रणजी ट्रॉफी: प्रशांत चोपड़ा ने लगाया सीजन का तीसरा शतक, उड़ीसा के खिलाफ मजबूत हिमाचल प्रदेश
प्रशांत चोपड़ा का शानदार प्रदर्शन जारी (फोटो: इंस्टाग्राम/@prashantchopra07)

रणजी ट्रॉफी: प्रशांत चोपड़ा ने लगाया सीजन का तीसरा शतक, उड़ीसा के खिलाफ मजबूत हिमाचल प्रदेश

Jan 11, 2023
12:26 pm

क्या है खबर?

हिमाचल प्रदेश के बल्लेबाज प्रशांत चोपड़ा ने रणजी ट्रॉफी मुकाबले में उड़ीसा के खिलाफ शानदार शतक लगाया है। उन्होंने 148 गेंदों में अपना शतक पूरा किया जिसमें 15 चौके शामिल रहे। यह प्रशांत का लगातार दूसरा और इस सीजन का तीसरा शतक है। 63वां फर्स्ट-क्लास मैच खेल रहे प्रशांत ने अपने करियर का 12वां शतक लगाया है। इसके अलावा वह 16 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। घरेलू क्रिकेट में वह 9,000 से अधिक रन बना चुके हैं।

लेखा-जोखा

हिमाचल ने हासिल कर ली है बढ़त

उड़ीसा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 के स्कोर पर सिमट गई थी। शांतनु मिश्रा (52) के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। वैभव अरोरा ने हिमाचल के लिए सर्वाधिक पांच विकेट चटकाए। जवाब में खबर लिखे जाने तक हिमाचल ने 197/3 का स्कोर बना लिया है। प्रशांत के अलावा अमित कुमार (46) ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और प्रशांत के साथ 105 रनों की साझेदारी की।