Page Loader
चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खुशखबरी, बेन स्टोक्स खेलेंगे IPL, जानिए उनके आंकड़े 
बेन स्टोक्स IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते नजर आएंगे (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खुशखबरी, बेन स्टोक्स खेलेंगे IPL, जानिए उनके आंकड़े 

Mar 01, 2023
01:40 pm

क्या है खबर?

चेन्नई सुपरकिंग्स(CSK) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 को लेकर राहत भरी खबर आई है। इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने कहा है कि वो इस लीग में खेलते नजर आएंगे। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान न्यूजीलैंड के खिलााफ हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में चोटिल हो गए थे। दूसरे टेस्ट में उन्होंने सिर्फ 2 ओवर गेंदबाजी की थी। ऐसे में उनके खेलने को लेकर सवाल उठ रहे थे। आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।

बयान

स्टोक्स ने क्या कहा?

इंग्लैंड की टीम को दूसरे टेस्ट में हार मिली थी और सीरीज 1-1 से बराबर हो गई थी। इसके बाद स्टोक्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "मैं IPL खेलने जा रहा हूं। मैंने टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग के साथ बातचीत की है और वह मेरे शरीर की स्थिति से पूरी तरह वाकिफ हैं। मुझे लगता है कि मुझे पूरी तरह ठीक होने में 1 या दो हफ्ते लग सकते हैं।"

एशेज

स्टोक्स ने एशेज तक पूरी तरह फीट होने की बात कही 

स्टोक्स ने स्वीकार किया कि घुटने की चोट के कारण उन्हें खेलने में परेशानी हो रही है। वह एशेज सीरीज से पहले पूरी तरह फिट होने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 31 वर्षीय ऑलराउंडर ने आगे कहा, "एशेज से पहले मुझे अपनी चोट को बेहतर करने के लिए 4 महीने का समय मिला है। मेरा मानना है कि बर्मिंघम में होने वाले पहले टेस्ट से मैं अपनी भूमिका को ठीक से निभाने के लिए पूरी तहर से सक्षम होना चाहता हूं।"

कप्तान

टेस्ट में कप्तान के तौर पर स्टोक्स का रहा है शानदार रिकॉर्ड 

स्टोक्स को पिछले साल इंग्लैंड का टेस्ट कप्तान बनाया गया था। उन्होंने जो रूट की जगह ली थी। इसके बाद टीम ने 12 टेस्ट खेले हैं और इंग्लैंड को 10 में जीत मिली है। इस दौरान केवल दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम सिर्फ एक-एक बार इंग्लैंड को हराने में सफल रहे हैं। इंग्लैंड की 6 जीत घर में आई हैं, जबकि 4 मुकाबले टीम ने विदेशी सरजमीं पर अपने नाम किए हैं।

IPL

स्टोक्स का IPL में प्रदर्शन 

स्टोक्स ने IPL में 43 मैच खेले हैं और 134.50 की शानदार स्ट्राइक रेट से 920 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक और 2 शतक लगाए हैं। गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 28 विकेट झटके हैं और इनका इकॉनमी 8.55 का रहा है। वह 2018 से 2021 तक राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेले हैं। 2017 में वह पुणे टीम का हिस्सा थे। टीम फाइनल तक पहुंची थी। 31 मार्च से IPL 2023 का आगाज होगा।

प्रदर्शन

IPL के आखिरी मुकाबले नहीं खेलेंगे स्टोक्स

IPL 2023 का समापन 28 मई को होगा। इंग्लैंड को आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच 1 जून से खेलना है। इसलिए स्टोक्स IPL के आखिरी मुकाबलों में खेलते नजर नहीं आएंगे। उन्होंने कहा, "मैं यह सुनिश्चित करूँगा कि मैं अपने आप को वापस टीम में आने और आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए पर्याप्त समय दूं। मैं इस दौरान सभी खिलाड़ियों से मिलूंगा और उनसे एशेज के लिए तैयार होने के लिए कहूंगा।"