बिग बैश लीग 2021-22: ग्लेन मैक्सवेल कोरोना से संक्रमित, चपेट में आने वाले 13वें सदस्य

इस समय ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग (BBL) में कोरोना का कहर जारी है। BBL में खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनकी टीम मेलबर्न स्टार्स ने इस बारे में जानकारी दी है। बीते सोमवार को मैक्सवेल का रेपिड एंटीजन टेस्ट किया गया था, जिसमें कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
मेलबर्न स्टार्स के कप्तान मैक्सवेल इस समय आइसोलेशन में हैं और उनका RT-PCR टेस्ट किया गया है, जिसका परिणाम आना अभी बाकी है। वह अपनी मौजूदा टीम से कोरोना की चपेट में आने वाले 13वें खिलाड़ी बने हैं। बता दें टीम के करीब एक दर्जन खिलाड़ी और आठ सहयोगी स्टाफ पहले ही इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। पिछले दो मैचों में मेलबर्न स्टार्स की टीम को अपनी प्लेइंग-11 में कई नए खिलाड़ियों को शामिल करना पड़ा था।
मैक्सवेल ने मौजूदा सीजन में खेले आठ मैचों में 23.50 की औसत और 138.23 की स्ट्राइक रेट से 188 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक (136) भी लगाया है। वह फिलहाल अपनी टीम से तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
इस सीजन में स्टार्स ने फिलहाल आठ मैच खेले हैं, जिसमें तीन में टीम को जीत मिली है।अब तक पांच मैच हार चुकी स्टार्स इस समय अंक तालिका में सातवें स्थान पर मौजूद है। स्टार्स को अपना अगला मैच मेलबर्न स्ट्राइकर्स से 07 जनवरी को खेलना है। इस मैच में कोरोना से उबर चुके 10 खिलाड़ियों के दल में लौटने की उम्मीद है। वहीं सहयोगी स्टाफ के कुछ सदस्य भी अपना आइसोलेशन पूरा करके अगले मैच तक वापसी करेंगे।
बुधवार (5 जनवरी) को ब्रिस्बेन हीट और सिडनी सिक्सर्स के बीच होने वाला मैच कोरोना के प्रकोप के बीच रद्द कर दिया गया है। दरअसल, ब्रिस्बेन हीट के दल में कुल 12 सदस्य कोरोना की चपेट में आ गए थे और ऐसे में आयोजनकर्ताओं के पास कोई अन्य विकल्प नहीं बचा था। इसके अलावा आज एडिलेड स्ट्राइकर्स और होबार्ट हरिकेंस के बीच होने वाला एक अन्य मैच कुछ घंटे देरी से शुरू होगा।
BBL इतिहास में पर्थ स्कॉचर्स और सिडनी सिक्सर्स सबसे सफल टीमें हैं। इन दोनों ने तीन-तीन बार खिताब जीता है। वहीं पिछले सीजन में सिक्सर्स विजेता बनी थी। उन्होंने फाइनल में स्कॉचर्स को 27 रनों से हराकर खिताब जीता था।