मैक्सवेल विश्व कप में 150+ की स्ट्राइक रेट से दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 39वें मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ दोहरा शतक लगाया।
यह उनके वनडे करियर का चौथा और मौजूदा विश्व कप में दूसरा शतक है। उन्होंने 128 गेंदों पर 21 चौकों और 10 छक्कों की बदौलत नाबाद 201 रन की पारी खेली।
इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 157.03 की रही। वह विश्व कप में 150+ की स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।
आंकड़े
अन्य खिलाड़ियों का हाल
विश्व कप में 150+ की स्ट्राइक रेट से शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स (162*) हैं। एबी ने 2015 में तो 240+ की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी।
सूची में तीसरे नंबर पर इयोन मोर्गन (148- साल 2019), तीसरे पर डेविड मिलर (138*- साल 2015) और तीसरे पर रोहित शर्मा (131) हैं।
रोहित ने इसी विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 155.95 की स्ट्राइक रेट से 84 गेंदों पर 131 रन जड़े थे।
प्रदर्शन
मैक्सवेल के वनडे करियर पर एक नजर
वनडे क्रिकेट में मैक्सवेल ने अब तक 136 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 125 पारियों में 35.70 की औसत के साथ 3,892 रन बनाए हैं।
2012 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ ही अपना वनडे डेब्यू करने वाले मैक्सवेल ने इस प्रारूप में 23 अर्धशतक के अलावा 4 शतक भी लगाए हैं।
गेंदबाजी में उन्होंने 5.50 की इकॉनमी रेट के साथ 69 विकेट अपने नाम किए हुए हैं। गेंदबाजी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/40 विकेट का रहा है।