
IPL 2021: लीग के बचे मैचों में उपलब्ध रहेंगे मैक्सवेल, स्मिथ समेत प्रमुख ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के बचे हुए मैच 19 सितंबर से होने हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के अधिकतर खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे।
टेलीग्राफ के मुताबिक ग्लेन मैक्सवेल, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस लिन और नाथन कूल्टर नाइल ने IPL के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि की है।
वहीं पैट कमिंस के व्यक्तिगत कारणों से लीग में नहीं खेलने की संभावना है।
आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
डेविड वॉर्नर
वॉर्नर भी लेंगे लीग में हिस्सा
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भी अपनी उपलब्धता स्पष्ट की है। वह एक बार फिर से SRH को अच्छी शुरुआत दिलवाने की जिम्मेदारी उनके कंधो पर होगी।
बता दें वॉर्नर की कप्तानी में IPL 2021 में SRH ने खराब प्रदर्शन किया था और फ्रेंचाइजी ने उन्हें कप्तानी से हटा दिया था। उनके स्थान पर केन विलयमसन को बचे हुए सीजन के लिए कप्तान बनाया गया था।
बयान
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को IPL 2021 में भाग लेने की मिली है छूट
वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के अधिकारी कह चुके हैं कि बोर्ड सभी कंगारू खिलाड़ियों को IPL में हिस्सा लेने के लिए छूट देगी और उन पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं होगा।
cricket.com ने CA के अधिकारी के हवाले से कहा, "हम किसी भी खिलाड़ी को IPL 2021 में भाग लेने से नहीं रोकेंगे, लेकिन कुछ खिलाड़ियों के बाहर होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।"
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भी लेंगे हिस्सा
IPL के आयोजक अधिकतर विदेशी खिलाड़ियों को बचे हुए सीजन में उपलब्ध करवाने में सफल हुए हैं।
हाल ही में बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच के बीच लिमिटेड ओवर्स सीरीज के स्थगित होने के कारण इंग्लिश खिलाड़ियों की उपलब्धता का रास्ता साफ हुआ है।
वहीं न्यूजीलैंड के क्रिकेटर्स के लीग खेलने को लेकर किसी प्रकार का संदेह नहीं है और सभी कीवी खिलाड़ी लीग के लिए उपलब्ध रहेंगे।
दर्शक
मैचों के लिए स्टेडियम आ सकते हैं दर्शक
बोर्ड मैचों के लिए दर्शकों को स्टेडियम में लाने का प्लान भी बना रही है। हालांकि, उन्हें केवल स्टेडियम के ऊपरी हिस्से पर बैठने की इजाजत दी जाएगी।
मैदान पर ड्रिंक लेकर आने वाले सब्सीच्यूट खिलाड़ियों के लिए भी नियम बनाए गए हैं। ड्रिंक लेकर आने वाला खिलाड़ी उसे ले जाकर मैदान में रख देगा और खिलाड़ी पहले से तय की गई अपनी हो बोतल उठाएंगे। आपस में बोतल साझा नहीं किया जा सकेगा।