अफगानिस्तानी खिलाड़ी ने दिया अफरीदी को जवाब, कहा- इज्जत लेने के लिए इज्जत देना सीखो
क्या है खबर?
बीते सोमवार को लंका प्रीमियर लीग (LPL) में अफगानिस्तानी और पाकिस्तानी क्रिकेटर्स में तीखी बहस हुई थी।
अफगानिस्तान के नवीन-उल-हक और पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर तीखी नोंकझोक में फंसे थे जिसके बाद शाहिद अफरीदी ने नवीन को कुछ समझाया था।
अब नवीन ने ट्विटर पर अफरीदी को कड़े शब्दों में जवाब दिया है और कहा है कि इज्जत लेने के लिए आपको इज्जत देनी भी आनी चाहिए।
आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
विवाद की शुरुआत
इस तरह शुरु हुआ यह विवाद
मंगलवार को कैंडी टस्कर्स ने गाले ग्लैडिएटर्स को 25 रनों से हराया था और मैच की समाप्ति के समय नवीन तथा आमिर के बीच बहस हुई थी।
नवीन और आमिर दोनों एक-दूसरे की ओर लपक रहे थे, लेकिन साथी खिलाड़ियों ने मामला शांत करा दिया।
मैच समाप्त होने के हाथ मिलाने के साथ समय अफरीदी ने नवीन के पास रुककर उनसे कुछ कहा था जिसके बाद नवीन गुस्से में दिखे थे।
ट्विटर पोस्ट
मैदान पर हुए विवाद का वीडियो
Shahid Afridi at the age of 20: Most runs in ODI cricket for any batsman for that age, fastest hundred in ODI cricket and World Cup finalist 👏
— Cricingif (@_cricingif) November 30, 2020
Naveen Ul Haq, at the age of 21, just had a heated exchange with him 👀 #LPL2020 #WinTogether #HoldTheFort pic.twitter.com/8wLM81e5dk
शाहिद अफरीदी
ट्विटर पर अफरीदी ने किया खुलासा, नवीन से मैच के बाद क्या कहा
मैच के बाद हाथ मिलाते समय का वीडियो स्काई स्पोर्ट्स ने पोस्ट किया और अफरीदी के बारे में बात की।
इसी ट्वीट को कोट करते हुए अफरीदी ने लिखा, "युवा खिलाड़ी को मैंने साधारण सलाह दी थी कि खेल पर ध्यान लगाओ और गाली गलौज में मत फंसो। अफगानिस्तान टीम में मेरे दोस्त हैं और हमारा रिश्ता काफी अच्छा है। साथी खिलाड़ी और विपक्षी को सम्मान देना ही खेल की मूलभूत भावना है।"
नवीन का जवाब
नवीन का अफरीदी को जवाब- इज्जत दो और इज्जत लो
अफरीदी के ट्वीट के रिप्लाई में ही नवीन ने अपने गुस्से का खुलकर इजहार किया।
उन्होंने लिखा, "मैं हमेशा सलाह लेने और इज्जत देने के लिए तैयार हूं, क्रिकेट जेंटलमैन लोगों का खेल है। यदि कोई ऐसा कहेगा कि तुम मेरे पैरों के नीचे हो और हमेशा वहीं रहोगे तो वह केवल मेरे ही नही बल्कि मेरे लोगों के बारे में भी बात कर रहा है। इज्जत दो और इज्जत लो।"
करियर
अफगानिस्तान के लिए वनडे और टी-20 खेल चुके हैं नवीन
21 साल के नवीन दाएं हाथ के अफगानिस्तानी तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के लिए चार वनडे और पांच टी-20 मैच खेले हैं।
वह कैरेबियन प्रीमियर लीग और बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी खेल चुके हैं। छह वनडे विकेट ले चुके नवीन ने 17 साल की उम्र में अपना वनडे डेब्यू किया था।
उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में 10 विकेट लिए हैं और उनकी इकॉनमी भी सात से कम रही है।