GG बनाम UPW: दीप्ति शर्मा ने WPL में खेली अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी, जड़ा लगातार तीसरा अर्धशतक
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 18वें मैच में सोमवार को यूपी वारियर्स (UPW) की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने गुजरात जायंट्स (GG) के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक (88*) जड़ा।
यह उनके WPL करियर का लगातार तीसरा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 44 गेंदों में पूरा किया।
उनकी बल्लेबाजी की बदौलत ही UPW की टीम मैच में खराब शुरुआत के बाद जीत के करीब पहुंची, लेकिन 8 रन से हार झेलनी पड़ी।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
पारी
कैसी रही दीप्ति की पारी और साझेदारी?
153 के लक्ष्य का पीछा करते हुए UPW को 4 रन पर चमारी अट्टापट्टू (0) के रूप में दूसरा झटका लग था।
इसके बाद 3 विकेट और गिर गए। ऐसी स्थिति में दीप्ति ने एक छोर थामा और पूनम खेमनार (36*) के साथ छठे विकेट के लिए 109 रन की नाबाद शतकीय साझेदारी कर जीत के करीब पहुंचाया।
दीप्ति 60 गेंदों में 146.67 की स्ट्राइक रेट से 88 रन बनाकर नाबाद रहीं। उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के भी जड़े।
जानकारी
दीप्ति लगातार 3 अर्धशतक जड़ने वाली पहली भारतीय
इस पारी के साथ दीप्ति के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है। वह WPL में लगातार 3 अर्धशतक जड़ने वाली पहली भारतीय बनीं है। उनसे पहले केवल GG की कप्तान बेथ मूनी और मैग लैनिंग ही यह कारनामा कर पाई हैं।
करियर
कैसा रहा है दीप्ति का WPL करियर?
दीप्ति का WPL करियर बेहतरीन रहा है। वह अब तक 17 मैचों में करीब 30 की औसत और 113 की स्ट्राइक रेट से 385 रन बना चुकी है।
इसमें 3 अर्धशतक शामिल है। यह उनके WPL करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है।
उन्होंने पिछला अर्धशतक 8 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ जड़ा था।
उन्होंने पिछले सीजन में 9 मैचों में 92 रन बनाए थे। इसी तरह वह 17 मैचों में 19 विकेट भी अपने नाम कर चुकी हैं।