GG बनाम DC: मेघना सिंह ने किया WPL में अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन, चटकाए 4 विकेट
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 10वें मैच में रविवार को गुजरात जायंट्स (GG) की तेज गेंदबाज मेंघना सिंह ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। यह उनके WPL करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। उनकी गेंदबाजी के कारण ही DC की टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल नहीं हो पाई। उन्होंने अहम मौकों पर विकेट निकालकर टीम को मजबूती देने का प्रयास किया। आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़े जानते हैं।
कैसी रही मेघना की गेंदबाजी?
मेघना ने 20 रन के स्कोर पर शफाली वर्मा (13) के रूप में DC को पहला झटका दिया और मैच में अपने विकेटों का खाता भी खोला। इसके बाद उनकी घातक गेंदबाजी जारी रही और उन्होंने एल्सी कैप्सी (27), मेग लैनिंग (55) और राधा यादव (5) को भी पवेलियन की राह दिखाई। मेघना ने अपने कोटे के 4 ओवर में 9.20 की इकॉनमी से 37 रन खर्च किए और 4 विकेट चटकाए। उन्होंने मध्यक्रम में रनरेट को सीमित कर दिया।
मेघना ने इसी सीजन में किया है अपना WPL डेब्यू
मेघना को GG ने इसी साल 30 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है। पिछले सीजन में किसी ने उन पर दांव नहीं खेला था। वह इस सीजन में 4 मैच खेल चुकी है और 70 की औसत और 9 की इकॉनमी से 5 विकेट चटका चुकी हैं। इससे पहले उन्होंने यूपी वारियर्स (UPW) के खिलाफ मैच में 39 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया था। हालांकि, वह अभी तक WPL में बल्ले से खाता नहीं खोल सकी है।