IPL 2024 नीलामी: गेराल्ड कोएत्जी को मुंबई इंडियंस ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की नीलामी में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी को मुंबई इंडियंस (MI) ने खरीदा है। 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइज वाले इस खिलाड़ी के लिए टीम ने 5 करोड़ रुपये दिए हैं। यह तेज गेंदबाज पहली बार IPL खेलते हुए नजर आएगा। हाल ही में खत्म हुए वनडे विश्व कप में इस खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया था।
कैसा रहा है कोएत्जी का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?
कोएत्जी ने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2023 में खेला था। उन्होंने अब तक सिर्फ 4 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 23.33 की औसत से 6 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। उनकी इकॉनमी रेट 10.5 की रही है। कोएत्जी के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बात करें तो वह 3/32 का रहा है। उन्होंने अपना आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
कोएत्जी ने टी-20 क्रिकेट में झटके हैं 50 से ज्यादा विकेट
कोएत्जी ने टी-20 क्रिकेट में 42 मुकाबले खेले हैं। इसकी 40 पारियों में उन्होंने 19.05 की उम्दा औसत के साथ 60 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने इस दौरान 4 बार 4 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/19 का रहा है। कोएत्जी की इकॉनमी रेट 8.08 की रही है। दक्षिण अफ्रीका की टी-20 लीग में यह खिलाड़ी जॉबर्ग सुपर किंग्स के लिए खेलता है।