Page Loader
28 जनवरी से शुरु होगी अबु धाबी टी-10 लीग, गेल समेत कई स्टार लेंगे हिस्सा

28 जनवरी से शुरु होगी अबु धाबी टी-10 लीग, गेल समेत कई स्टार लेंगे हिस्सा

लेखन Neeraj Pandey
Dec 21, 2020
07:22 pm

क्या है खबर?

अबु धाबी टी-10 लीग का शेड्यूल इस साल मई में घोषित किया गया था और इसे 19 से 28 नवंबर तक खेला जाना था। हालांकि, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के कारण इसके आयोजन को आगे बढ़ाना पड़ा था। अब यह लीग 28 जनवरी से 06 फरवरी के बीच शेख जाएद क्रिकेट स्टेडिएम में खेली जाएगी। इस लीग में टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े स्टार क्रिस गेल समेत कई स्टार्स खेलते नजर आएंगे।

स्टार खिलाड़ी

लीग में दिखेंगे ये स्टार खिलाड़ी

टी-20 क्रिकेट में 1,000 छक्के लगा चुके क्रिस गेल टीम अबु धाबी का हिस्सा होंगे। वहीं पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी कलंदर्स के आइकन खिलाड़ी होंगे। ड्वेन ब्रावो दिल्ली बुल्स, आंद्रे रसेल नॉर्थर्न वारियर्स, सुनील नरेन डेक्कन ग्लेडिएटर्स और शोएब मलिक डिफेंडिंग चैंपियन मराठा अरबियंस के लिए खेलते नजर आएंगे। वहीं श्रीलंका के थिसारा परेरा (पुणे डेविल्स) और इसुरु उदाना (बांग्ला टाइगर्स) भी लीग का हिस्सा होंगे।

जानकारी

ऐसा होगा लीग का फॉर्मेट

टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा जिसमें टीमों को छह-छह मैच खेलने का मौका मिलेगा। छह मैचों के बाद टॉप-4 में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेंगी।

शुरुआत

2017 में हुई थी टी-10 लीग की शुरुआत

इस टी-10 लीग की शुरुआत 2017 में हुई थी और पहले सीजन में छह टीमों ने हिस्सा लिया था। 2018 में टीमों की संख्या बढ़ाकर आठ कर दी गई और फिर पिछले सीजन भी इसमें आठ टीमों ने हिस्सा लिया था। अब तक खेले गए तीन सीजन में तीन अलग-अलग टीमों ने खिताब जीता है। इस लीग के मैच 10 ओवर्स और 90 मिनट के होते हैं।

जानकारी

कर्नाटक टस्कर्स का बदला नाम

पिछले सीजनों में कर्नाटक टस्कर्स के नाम से खेलने वाली फ्रेंचाइजी इस सीजन पुणे डेविल्स के नाम से खेलती नजर आएगी। हाल ही में टीम के मालिकों ने इस फैसले को सार्वजनिक किया था।

भारतीय खिलाड़ी

भारतीय खिलाड़ियों की उपलब्धता पर नहीं मिली कोई जानकारी

टी-10 लीग में अब तक कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ी खेल चुके हैं। पिछले सीजन ही युवराज सिंह और जहीर खान जैसे खिलाड़ी एक्शन में दिखाई दिए थे। लेग स्पिनर प्रवीण तांबे तो इस लीग में हैट्रिक भी ले चुके हैं और लगातार खेलते हुए दिखाई देते हैं। हालांकि, इस सीजन के लिए अब तक घोषित हुई टीमों में भारतीय खिलाड़ियों के खेलने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।