गौतम गंभीर का IPL पर बड़ा बयान, कहा- IPL न कराना का सबसे खराब फैसला होता
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां सीजन शुरू होने में कुछ महीने बचे हैं। लीग की शुरुआत 2008 में हुई थी। IPL भारत के घरेलू खिलाड़ियों को शीर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के साथ खेलने का मौका देता है। इससे घरेलू खिलाड़ियों को सीखने और सुधार करने में काफी मदद मिलती है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि अगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टूर्नामेंट शुरू नहीं किया होता तो यह सबसे खराब निर्णय होता।
BCCI का सबसे खराब फैसला होता
स्पोर्ट्सकीड़ा पर बातचीत में गंभीर से पूछा गया कि अगर BCCI ने IPL शुरू ही नहीं किया होता तो क्या होता? गंभीर ने कहा, "यह BCCI द्वारा लिया गया सबसे खराब फैसला होगा, क्योंकि IPL भारतीय क्रिकेट के लिए सबसे अच्छी चीज है।" मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, IPL 2024 का आयोजन मार्च से मई के अंत तक होगा। आम चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद IPL के 17वें सीजन की अंतिम तारीखों की घोषणा की जाएगी।
नीलामी में स्टार्क सबसे महंगे खिलाड़ी
हाल ही में हुई नीलामी में मिचेल स्टार्क IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा। पैट कमिंस को दुबई में आयोजित नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज 20 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। नीलामी में सभी फ्रेंचाइजी ने मिलकर 230.45 करोड़ रुपये खर्च किए। इस दौरान 72 खिलाड़ियों (30 विदेशी) को खरीदा गया।