विश्व कप: गौतम गंभीर ने चुनी 15 सदस्यीय भारतीय टीम, श्रेयस अय्यर को नहीं दी जगह
क्या है खबर?
गौतम गंभीर ने वनडे विश्व कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम चुनी। उन्होंने टीम में कई चौंकाने वाले नामों को जगह दी।
गंभीर ने श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर को टीम में नहीं चुना है। उन्होंने चौथे तेज गेंदबाजी विकल्प के रूप में ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर और प्रसिद्ध कृष्णा को चुना है।
उन्होंने अपनी टीम में ईशान किशन और केएल राहुल दो विकेटकीपर बल्लेबाजों को जगह दी, जबकि, मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर को जगह नहीं दी।
टीम
तिलक और संजू को रखा बाहर
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में गंभीर ने रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और केएल को विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में चुना है।
उन्होंने ईशान को विकेटकीपर के रूप में चुनते हुए टीम में तिलक वर्मा और संजू सैमसन को भी जगह नहीं दी है।
गंभीर ने तेज गेदबाजों के रूप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को चुना।
उन्होंने स्पिन के विकल्प के रूप में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा को जगह दी।
टीम
2 चौंकाने वाले नाम भी शामिल किए
गंभीर ने अपनी टीम में 2 चौंकाने वाले नाम भी शामिल किए। उन्होंने 15 सदस्यीय टीम में वाशिंगटन सुंदर और प्रसिद्ध कृष्णा को जगह दी। कृष्णा ने लंबी चोट के बाद आयरलैंड के खिलाफ वापसी की थी।
गंभीर ने वनडे विश्व कप 2023 के लिए ये चुनी भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।