LOADING...
गौतम गंभीर ने हर्षित राणा का किया बचाव, कहा- 23 वर्षीय युवा को निशाना बनाना शर्मनाक
गौतम गंभीर ने किया हर्षित राणा का बचाव (तस्वीर: एक्स/@IPL)

गौतम गंभीर ने हर्षित राणा का किया बचाव, कहा- 23 वर्षीय युवा को निशाना बनाना शर्मनाक

Oct 14, 2025
12:57 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने हर्षित राणा की टीम में चयन को लेकर सोशल मीडिया पर की जा रही आलोचनाओं पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद कहा कि भारतीय टीम में जगह बनाने के योग्य 23 साल के युवाओं को निशाना बनाना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि अपना यूट्यूब चैनल चलाने के लिए हर्षित को निशाना बनाना थोड़ा शर्मनाक है।

बयान

गंभीर ने क्या दिया बयान?

गंभीर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "देखिए, यह थोड़ा शर्मनाक है कि आप एक 23 साल के लड़के को निजी तौर पर निशाना बना रहे हैं। अगर आप अपना यूट्यूब चैनल चलाने के लिए आलोचना कर रहे हैं, तो यह अनुचित है। उसके पिता पूर्व चेयरमैन, पूर्व क्रिकेटर या NRI नहीं हैं। उन्होंने अपनी योग्यता के आधार पर क्रिकेट खेला है और वह ऐसा करना जारी रखेंगे। किसी व्यक्ति को निशाना बनाना उचित नहीं है।"

आधार

खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर बनाए निशाना- गंभीर

गंभीर ने कहा, "लोगों को खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें निशाना बनाना चाहिए। चयनकर्ता इसी काम के लिए हैं। अगर आप सोशल मीडिया पर किसी 23 साल के लड़के के बारे में बुरी बातें कहते हैं, तो इससे उसकी मानसिकता पर बुरा असर पड़ता है।" उन्होंने कहा, "भारतीय क्रिकेट का अच्छा प्रदर्शन सुनिश्चित करना हर किसी की नैतिक जिम्मेदारी है। अगर आप चाहें तो मुझे निशाना बनाइए, मैं इसे संभाल सकता हूं।"

प्रकरण

क्या है हर्षित की आलोचना का मामला?

दरअसल, हर्षित का बिना मैच खेले हर प्रतियोगिता के लिए टीम में चयन किया जा रहा है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके चयन पर सवाल उठाए हैं। पूर्व चयनकर्ता अध्यक्ष क्रिस श्रीकांत अपने यूट्यूब चैनल पर मजाक में कहा था कि गंभीर की कोचिंग वाली टीम में हर्षित राणा का नाम सबसे पहले आता है। यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और प्रशंसकों ने हर्षित को गंभीर का 'पसंदीदा खिलाड़ी' बताकर ट्रोल किया है।