
IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद का पूरा विश्लेषण, जानें क्या है टीम की कमजोरी और मजबूती
क्या है खबर?
2016 में चैंपियन रही और 2018 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का फाइनल गंवाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) इस बार फिर से अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी।
SRH हर सीजन टीम में अपने बैलेंस के कारण बेहतरीन प्रदर्शन करती है और खास तौर से गेंदबाजी उनका मजबूत हथियार रहा है।
डेविड वार्नर की अगुवाई में टीम दूसरा खिताब जीतने की कोशिश करेगी।
आइए एक नजर डालते हैं SRH की पूरी टीम पर और जानते हैं क्या है उनकी मजबूती और कमजोरी।
टीम
IPL 2020 के लिए SRH की पूरी टीम
केन विलियमसन, डेविड वॉर्नर (कप्तान), मनीष पाण्डेय, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टेनलेक, टी नटराजन, अभिषेक शर्मा, शाहबाज नदीम, विजय शंकर, नबी, राशिद खान, जॉनी बेयरेस्टो, रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, बासिल थंपी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, मिचेल मार्श, फैबिएन एलन, संदीप बवांका, अब्दुल समाद और संजय यादव।
बल्लेबाजी
मजबूत और बैलेंस हैं SRH की बल्लेबाजी
SRH की बल्लेबाजी काफी बैलेंस है और यह काफी मजबूत भी दिख रही है।
वार्नर, बेयरेस्टो और विलियमसन तीन विदेशी बल्लेबाज होंगे और तीनों में से कोई एक भी अकेले मैच पलट सकता है।
मनीष पाण्डेय और रिद्धिमान साहा दो अनुभवी भारतीय बल्लेबाज होंगे। विराट सिंह और अब्दुल समाद के रूप में दो युवा बल्लेबाज हैं जो तेजी से रन बना सकते हैं।
प्रियम गर्ग और संदीप बवांका भी बल्लेबाजी में विकल्प होंगे।
ऑलराउंडर्स
टीम में हैं छह बेहतरीन ऑलराउंडर्स
मोहम्मद नबी, मिचेल मार्श और फैबिएल एलन के रूप में SRH के पास तीन बेहतरीन विदेशी ऑलराउंडर हैं।
नबी के पास अनुभव की कोई कमी नहीं है और मार्श फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
विजय शंकर टीम के बेस्ट भारतीय ऑलराउंडर हैं और उनके अलावा संजय यादव तथा अभिषेक शर्मा भी हरफनमौला खिलाड़ी होंगे।
संजय का यह पहला सीजन होगा, लेकिन वह हार्ड हिटर के तौर पर मशहूर हैं।
गेंदबाजी
गेंदबाजी भी है काफी मजबूत
SRH ने तेज गेंदबाजी के लिए भारतीय गेंदबाजों पर ही भरोसा दिखाया है। भुवनेश्वर कुमार तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे।
खलील अहमद, संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल अपने अनुभव के साथ भुवी की मदद करेंगे।
बासिल थंपी और एकमात्र विदेशी तेज गेंदबाज बिली स्टेनलेक भी विकल्प के तौर पर मौजूद होंगे।
राशिद खान स्पिन गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे और उनका साथ शाहबाज नदीम देंगे। नबी भी अपने चार ओवर्स जरूर फेकेंगे।