IPL 2020: मुंबई इंडियंस का पूरा विश्लेषण, जानें क्या है टीम की कमजोरी और मजबूती
सबसे ज्यादा चार बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस (MI) इस सीजन भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। पिछले सीजन की चैंपियन MI इस सीजन खिताब डिफेंड करके चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के साथ खिताब डिफेंड करने वाली केवल दूसरी टीम बनने की कोशिश करेगी। हालांकि, उन्हें लसिथ मलिंगा की कमी खल सकती है। आइए एक नजर डालते हैं MI की पूरी टीम पर और जानते हैं क्या है उनकी मजबूती और कमजोरी।
IPL 2020 के लिए MI की पूरी टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शेर्फेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, जेम्स पैटिंसन, मिचेल मैक्लेनहन, राहुल चहर, ट्रेंट बोल्ट, हार्दिक पंड्या, जयंत यादव, केरान पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, अंकुल रॉय, ईशान किशन, क्विंटन डी कॉक, आदित्य तारे, क्रिस लिन, नाथन कूल्टर-नाइल, सौरभ तिवारी, मोहसिन खान, दिग्विजय देशमुख, प्रिंस बलवंत राय।
बल्लेबाजी में खलेगी क्वालिटी विदेशियों की कमी
MI के पास विदेशी स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर केवल क्विंटन डि कॉक और क्रिस लिन ही मौजूद हैं। लिन का हालिया फॉर्म बहुत अच्छा नहीं रहा है और डि कॉक ने लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेला है। यदि ये दोनो शुरुआत में लय नहीं पकड़ सके तो फिर ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड पर दबाव बढ़ेगा क्योंकि MI उन्हें स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर ही इस्तेमाल करती है।
भारतीयों की मौजूदगी बनाती है MI की बल्लेबाजी को मजबूत
MI के पास रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, आदित्य तारे और सौरभ तिवारी जैसे भारतीय बल्लेबाज हैं। किशन और सूर्यकुमार का स्ट्राइक-रेट काफी ज्यादा और ये टॉप आर्डर में धूम मचाने वाले बल्लेबाज हैं। रोहित टॉप से लेकर मिडिल ऑर्डर तक खेल सकते हैं और उनकी बल्लेबाजी तथा अनुभव के बारे में ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है। तारे टीम के तीसरे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जो जरूरत पड़ने पर अच्छी पारियां खेल सकते हैं।
पंड्या ब्रदर्स की मौजूदगी में बेहतरीन है ऑलराउंडर्स की लिस्ट
MI के पास हार्दिक और क्रुणाल पंड्या के रूप में दो बेहतरीन ऑलराउंडर्स हैं जो अपने दम पर मैच पलटने की क्षमता रखते हैं। पोलार्ड ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में गेंदबाजी करके MI को संकेत दिया है कि इस सीजन उन्हें ऑलराउंडर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा शेर्फेन रदरफोर्ड, प्रिंस बलवंत राय और अंकुल कुमार भी ऑलराउंडर हैं जो टीम में पहली बार शामिल हुए हैं।
स्पिनर्स की कमी पड़ सकती है भारी
MI की टीम में हार्दिक पंड्या को छोड़ने के बाद भी छह स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज मौजूद हैं। जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, जेम्स पैटिंसन, नाथन-कूल्टर नाइल, मिचेल मैक्लेन्घन और धवल कुलकर्णी टीम के छह फ्रंटलाइन तेज गेंदबाज होंगे। स्पेशलिस्ट स्पिनर्स की बात करें तो केवल राहुल चहर ही इकलौते गेंदबाज हैं। जयंत यादव का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, UAE की परिस्थितियों में स्पिनर्स की कमी MI को भारी पड़ सकती है।