Page Loader
IPL 2020: कोलकाता नाइटराइडर्स का पूरा विश्लेषण, जानें क्या है टीम की कमजोरी और मजबूती

IPL 2020: कोलकाता नाइटराइडर्स का पूरा विश्लेषण, जानें क्या है टीम की कमजोरी और मजबूती

लेखन Neeraj Pandey
Sep 11, 2020
12:43 pm

क्या है खबर?

अब तक दो बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब जीत चुकी कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) तीसरी बार खिताब जीतने की कोशिश करेगी। कप्तान दिनेश कार्तिक की टीम ने इस साल नीलामी में नौ खिलाड़ियों को खरीदा था और विस्फोटक क्रिस लिन को जाने दिया था। उन्होंने पैट कमिंस (15.5 करोड़ रूपये) को सबसे महंगा विदेशी खिलाड़ी बनाया है। आइए एक नजर डालते हैं KKR की पूरी टीम पर और जानते हैं क्या है उनकी मजबूती और कमजोरी।

जानकारी

IPL 2020 के लिए KKR की टीम

आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (कप्तान), कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, नितीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वारियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड़, सुनील नरेन, पैट कमिंस, इयोन मोर्गन, टॉम बैंटन, क्रिस ग्रीन, वरुण चक्रवर्ती, राहुल त्रिपाठी, एम. सिद्धार्थ, निखिल नाईक।

बल्लेबाजी

बल्लेबाजी में है विकल्पों की कमी

कोलकाता के पास केवल इयोन मोर्गन और टॉम बैंटन के रूप में दो ही विदेशी बल्लेबाज हैं। दोनो में से कोई भी यदि लय पकड़ने में कामयाब नहीं रहा तो KKR के पास विकल्पों की कमी है। भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो कप्तान दिनेश कार्तिक के अलावा शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह और सिद्धेश लाड हैं। टीम का मिडिल और लोवर मिडिल आर्डर कमजोर लग रहा है।

ऑलराउंडर

ऑलराउंडर्स की लिस्ट भी है खाली

KKR के पास आंद्रे रसेल और सुनील नरेन के रूप में केवल दो ही ऑलराउंडर हैं। कमलेश नागरकोटी को भी ऑलराउंडर कहा जाता है, लेकिन उनसे बल्लेबाजी में सहयोग की उम्मीद करना बेमानी होगी। रसेल और नरेन दोनो ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो अक्सर चोटिल होते रहते हैं और बीच सीजन यदि ऐसा कुछ हुआ तो KKR के पास उनकी जगह उतारने के लिए कोई खिलाड़ी नहीं है।

गेंदबाजी

मजबूत है टीम की गेंदबाजी

KKR के पास वरुण चक्रवर्ती, नरेन, क्रिस ग्रीन और कुलदीप यादव के रूप में चार क्वालिटी स्पिनर्स हैं। कुलदीप और वरुण का पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था तो वे इस सीजन उसकी भरपाई करना चाहेंगे। तेज गेंदबाजी में पैट कमिंस और लॉकी फर्ग्यूसन दो अच्छे विदेशी गेंदबाज हैं तो वहीं प्रसिद्ध कृष्णा और संदीप वारियर दो बेहतरीन भारतीय तेज गेंदबाज हैं। हैरी गर्नी के विकल्प की घोषणा अब तक हुई नहीं है।