IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब का पूरा विश्लेषण, जानें क्या है टीम की कमजोरी और मजबूती
क्या है खबर?
लगातार 13वें सीजन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खिताब जीतने की उम्मीद लगाए बैठी किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने इस सीजन टीम में काफी बदलाव किए हैं।
केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी गई है और ग्लेन मैक्सवेल को लगभग 11 करोड़ रूपये की कीमत में खरीदा गया है।
इस बार टीम को बैलेंस करने की कोशिश की गई है।
आइए एक नजर डालते हैं SRH की पूरी टीम पर और जानते हैं क्या है उनकी मजबूती और कमजोरी।
टीम
IPL 2020 के लिए KXIP की पूरी टीम
केएल राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, सरफराज खान, मंदीप सिंह, शेल्डन कोट्रेल, ईशान पोरेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, अर्शदीप सिंह, हार्दस विल्यून, मुरुगन अश्विन, जगदीश सुचित, हरप्रीत ब्रार, दर्शन नालकंडे, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स नीशाम, क्रिस जॉर्डन, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हूडा, तजिंदर सिंह ढिल्लों, निकोलस पूरन और प्रभसिमरन सिंह।
बल्लेबाजी
बल्लेबाजी में हैं लिमिटेड विकल्प
KXIP के पास केवल क्रिस गेल और निकोलस पूरन ही दो विदेशी बल्लेबाज हैं और इन दोनो का खेलना तय है।
भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो केएल राहुल, करुण नायर, मंदीप सिंह और मयंक अग्रवाल टीम के मुख्य बल्लेबाज होंगे।
युवा सरफराज खान और प्रभसिमरन सिंह अन्य विकल्प होंगे। टीम में केवल दो विदेशी बल्लेबाजों का होना आगे चलकर मुसीबत का सबब बन सकता है।
भारतीय बल्लेबाजी में भी लिमिटेड विकल्प ही हैं।
ऑलराउंडर्स
टीम में मौजूद हैं कुछ अच्छे ऑलराउंडर्स
KXIP ने पांच ऑलराउंडर्स टीम में शामिल किए हैं जिसमें से चार अच्छी स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं।
ग्लेन मैक्सवेल और कृष्णप्पा गौतम टीम के दो मुख्य ऑलराउंडर होंगे जो तेजी से रन बनाने के साथ स्पिन गेंदबाजी से भी कमाल कर सकते हैं।
जेम्स नीशाम 2014 के बाद IPL में वापसी कर रहे हैं और वह भी अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से KXIP की मदद करना चाहेंगे।
तजिंदर ढिल्लों का यह पहला सीजन होगा।
गेंदबाजी
तेज गेंदबाजी में हो सकती है दिक्कत, स्पिन मजबूत कड़ी
KXIP के पास क्रिस जॉर्डन और शेल्डन कोट्रेल के रूप में दो बेहतरीन विदेशी तेज गेंदबाज हैं।
इनका साथ देने के लिए अनुभवी भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी मौजूद होंगे।
अर्शदीप सिंह (21 साल), दर्शन नालकंडे (22 साल) और ईशान पोरेल (22 साल) KXIP के बैकअप तेज गेंदबाज होंगे।
मुजीब उर रहमान, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, जदगीश सुचित और हरप्रीत ब्रार टीम के स्पिनर्स होंगे।
तेज गेंदबाजी थोड़ी कमजोर है, लेकिन स्पिन टीम की ताकत होगी।